

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाली स्मॉल-कैप कंपनी हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया) लिमिटेड ने स्टॉक स्पिलिट करने की घोषणा की है। 29 जून 2022 को आयोजित कंपनी की 61 वार्षिक आम बैठक में कंपनी बोर्ड ने अपने सदस्यों से विचार कर इस पर मुहर लगाई है। इसके साथ ही रिकॉर्ड तिथि भी तय क है।
स्टॉक स्प्लिट
स्टॉक स्प्लिट यानी कि शेयर्स को बांटना उनका विभाजन करना। अपने छोटे निवेशकों को खुद से जोड़ने के लिए कंपनियां इस तरह के फैसले लेती हैं। हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया) लिमिटेड की इस घोषणा के बाद इस कंपनी के शेयर का भाव 1327.90 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर का भाव 1.68 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 237 करोड़ रुपये का है।
एनर्जी बैटरीज का स्टॉक पिछले साल की तुलना में 11.54 फीसदी गिर गया है और 2022 में अब तक 35.70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले छह महीनों में स्टॉक 35.70 प्रतिशत गिरा है। वहीं, पिछले माह के दौरान यह गिरावट 3.17 फीसदी रहा।
हालांकि, ये स्टॉक पिछले पांच सालों में 337.05 रुपये की कीमत से बढ़कर 1,328 रुपये के स्तर को छुआ है। यह 293.12 प्रतिशत का रिटर्न दिखा रहा है। वहीं, इसका कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 31.50 फीसदी है। दरअसल
हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया) लिमिटेड सैन्य, एयर के लिए बैटरी के अलावा बैकअप पावर और ऑटो वीआरएलए उद्देश्यों के लिए औद्योगिक बैटरी तैयार करती है।