INVESTMENT: सही जगह इनवेस्टमेंट से कर सकते हैं अच्छी बचत, ब्लूचिप फंड्स में मिल सकती है FD से ज्यादा रिटर्न!

INVESTMENT के तरीके बदलते जा रहे हैं। आजकल हर कोई अपने इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंट्रेस्ट को सोच समझकर ही इनवेस्ट करता है। ऐसे में इन दिनों अगर आप कम रिस्क के साथ निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लूचिप फंड कैटेगिरी एकदम सही है। यहां कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न मिल सकता ब्लूचिप फंड के बारे में जानकर इसमें निवेश करके फायदा कमाया जा सकता है।

क्या है ब्लूचिप फंड?


लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड को ही ब्लूचिप फंड कहा जाता है, हालांकि कुछ लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ा है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रू ब्लूचिप फंड, SBI ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड। इसके अलावा लार्ज एंड मिड कैप सेग्मेंट से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड भी हैं।

कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न


ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और जिनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है। ऐसा माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, यही वजह है कि इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, खास तौर पर लंबे समय में कम ही रहती है। लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए निवेशकों से जुटाई गई रकम का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी होता है।

किन्हे करना चाहिए निवेश?


ब्लूचिप फंड्स में उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं। इन स्कीम्स में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना होता है।
हालांकि इसमें कोई लॉक-इन पीरियड है इसीलिए आप जरूरत पड़ने पर पैसा वापस निकाल सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि छोटे समय मे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का असर आपके निवेश पर ज्यादा पड़ सकता है जबकि लंबे समय मे यह खतरा कम होता जाता है। तो अगर आप भी छोटे अमाउंट मे कम रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो मार्केट जोखिमों का ध्यान रखकर ब्लू चिप में इनवेस्ट कर सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *