Raipur में बनेगा ट्रांसफॉर्मर निर्माण का पावरहाउस!

Raipur Industrial Investment: विकसित भारत 2047 के विज़न को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा और औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहा है। रायपुर में अब देश के सबसे एडवांस ट्रांसफॉर्मर तैयार किए जाएंगे। यह मुमकिन होगा करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के उस प्रस्ताव से, जिसके तहत कंपनी रायपुर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी।

मुख्यमंत्री से मीटिंग में हुआ ऐलान

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान कंपनी के एमडी विवेक जैन ने इस परियोजना की जानकारी दी। बैठक में यूनिट की रूपरेखा, संभावनाएं और स्थानीय रोजगार के मुद्दे पर चर्चा हुई।

देश की सबसे उन्नत यूनिट होगी

श्री विवेक जैन ने बताया कि यह यूनिट तकनीकी रूप से देश की सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई होगी। इसका उद्देश्य सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि ऊर्जा सेक्टर में भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करना है।

छत्तीसगढ़ बनेगा ट्रांसफॉर्मर हब

इस यूनिट के ज़रिए छत्तीसगढ़ को देश के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्रों में शामिल किया जाएगा। इससे न सिर्फ राज्य को टेक्नोलॉजिकल बढ़त मिलेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

यह निवेश सिर्फ मशीनें नहीं लाएगा, बल्कि हज़ारों युवाओं के लिए स्किल-बेस्ड रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा। टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े छात्रों को भी यहां ट्रेनिंग और करियर ग्रोथ के मौके मिलेंगे।

सरकार देगी हरसंभव सपोर्ट

मुख्यमंत्री ने इस निवेश को “छत्तीसगढ़ की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कड़ी” बताया और सरकार की ओर से हर जरूरी सहयोग देने की बात कही।

मेक इन छत्तीसगढ़ को मिलेगा बढ़ावा

यह प्रोजेक्ट “मेक इन छत्तीसगढ़” को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक मजबूत स्टेप है। अब देशभर में भेजे जाने वाले ट्रांसफॉर्मर, रायपुर की ज़मीन पर बनेंगे — वो भी सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से।

बिजली सेक्टर को मिलेगी नई ऊर्जा

इस प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ का पावर इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर होगा। लोकल इंडस्ट्री, रूरल इलाकों और सरकारी बिजली परियोजनाओं को ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई और तेज़ होगी।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *