Ola ने 80 हजार रु की कीमत का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, 999 रु में ही होगी बुकिंग, जानें कैसे!



Ola S1 का अपडेट मॉडल S1 एयर लॉन्च हो चुका है। S1 के इस नए मॉडल की कीमत सिर्फ 84 हजार 999 रुपए है। नए मॉडल कई नई खूबियों के साथ बाजार में यह आया है। बताया जा रहा है कि इसे सिर्फ 999 में ही बुक किया जा सकता है। Ola S1 के अपडेट मॉडल S1 एयर डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस नए मॉडल की कई खूबियां हैं जिसे आप 999 में बुक कर सकते हैं। ओला के एक इवेंट में यह बताया गया कि फास्ट चार्जर से यह स्कूटर 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगा। इसके अलावा इस नए मॉडल में लॉकिंग और अनलॉकिंग के लिए एडवांस फीचर दिए जाएंगे। साथ ही ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ मिल रहा है। अभी ओला के स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 2 के साथ बाज़ार में मिल रहे हैं। 101 किलोमीटर की रेंज में मिलेगी कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि ये S1 एयर के फुल चार्ज होने पर 101 किलोमीटर की दूरी का फायदा देगी। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा हा। जो 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 4.3 सेकंड में ही पूरा करेगी।

पास जाते ही खुलेगा लॉक

इस स्कूटर की खास बात है कि राइडर गाड़ी के पास जाते ही गाड़ी अपने आप अनलॉक होगी। वहीं जैसे ही आप स्कूटर से दूर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा। वहीं बता दें इसमें म्यूजिक सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। ये भी S1 वाले स्कूटर्स 5 रंगों में मिल रहे हैं। कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो मॉडल बाजार में हैं।

S1 की कीमत 99 हजार 999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है। अभी S1 ही ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने कार लॉच करने की घोषणा की है। जो कि 500 किलोमीटर रेंज की होगी। साथ ही 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ लेगी। ये फ्यूचरिस्टिक कार 2024 तक लॉन्च हो जाएगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *