Post Office Savings Scheme NSC Interest Rates : हाल ही में सरकार ने जुलाई-सितंबर, 2022 की अवधि के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) यानी NSC, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी कि PPF के लिए ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं करने की घोषणा की है। इसके बावजूद इन पर ब्याज दर आकर्षण बनी हुई है। ऐसी ही एक स्कीम है NSC, जो अच्छे ब्याज के साथ ही टैक्स में छूट भी देती है। यह लगातार नौवां महीना है, जब स्माल सेविंग स्कीम्स (small savings schemes) पर ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या है NSC स्कीम? स्माल सेविंग स्कीम्स में NSC रिस्क फ्री सेविंग का शानदार ऑप्शन है। इसमें कम से कम पांच साल के लिए निवेश किया जा सकता है। जिसमें टैक्सछूट का फायदा भी मिलेगा। इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। इस स्कीम पर फिलहाल सालाना 6.8 फीसदी के दर पर ब्याज मिल रही है। हर साल निवेशक को ब्याज का भुगतान नहीं होता है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपके पैसे 10 साल 6 महीने में दोगुने हो जाएंगे।
NSC स्कीम्स की खूबियां
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स छूट मिलती है।
टैक्सेबल इनकम होने पर कुल इनकम में से पैसे काट लिए जाते हैं। इस स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप 5 साल से पहले इन पैसों को नहीं निकाल पाएंगे।
NSC CALCULATOR : 5 साल में मिलेगा 80,000 रुपये ब्याज
6.8 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर के साथ इस स्कीम में अगर आप 1000 रुपये का कुल इनवेस्टमेंट 5 साल में करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 1389.49 रुपये मिलेंगे। इस तरह, अगर आप एकमुश्त 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको ब्याज के रूप में 77,899 रुपये यानी लगभग 80 हजार रुपये मिलेंगे। इस प्रकार आपको पांच साल में 2.78 लाख रुपये का फायदा मिलेगा।
एनएससी खाता
-इस स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 10 साल उम्र जरूरी है।
-नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स के जरिए जॉइंट या सिंगल दोनों में किसी भी एक तरीके से निवेश किया जा सकता है।
-10 साल से कम उम्र के बच्चे का अकाउंट खोलने पर उसकी देख रेख माता पिता को करना होगा।
– 10 से 18 के बीच में अकाउंट माइनर के रूप में होगा। 18 के बाद अकाउंट को व्यस्क के अकाउंट में बदला जाएगा।
-इसस्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट तीन लोगों के नाम पर खोला जा सकेगा।