जानें कैसे RBI का नया नियम विदेश यात्रा में भारतीयों के पेमेंट को बनाएगा आसान?

• ‘RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ जारी कर सकेंगे बैंक
• RBI ने विदेश यात्रा को सरल बनाने लिया फैसला
• विदेश यात्रा के दौरान भारतीयों को पेमेंट करने में होगी आसानी

भारतीय र‍िजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ जारी करने की परमिशन देने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। RBI की इस पहल से अब विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को पेमेंट करने का एक नया विकल्प मिलेगा। गुरूवर 8 जून को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी दी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा ‘RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ का इस्तेमाल

फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल ATM, POS मशीन और विदेश में ऑनलाइन व्यापारियों के लिए होगा। इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे। इसका उपयोग भारत समेत 
इंटरनेशनल लेवल पर होगा।

शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैंकों की तरफ से जारी किए जाने वाले रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की विदेश में स्वीकार्यता बढ़ी है। अब केंद्रीय बैंक ने बैंकों को रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है।

‘RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ से लाभ

• क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शन का मिलेगा विकल्प

• इंटरनेशनल ट्रेड से जुड़े लोगों को व्यापार करने में होगी आसानी।

• विदेश जाने वाले लोगों को ट्रांजेक्शन का आसान विकल्प मिलेगा।

• रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल ATM, PoS मशीन और दूसरे मर्चेंट प्वाइंट पर होगा।

• फॉरेन ज्यूरिडिक्शंस में पेमेंट के ऑप्शन में और मजबूत आएगी।

पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के अंतर्गत RBI और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम बनाने का अधिकार है। रुपए कार्ड्स को लॉन्च करने का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर फाइनेंशियल सिस्टम तैयार करना है।

कहां-कहां हो रहा है रुपे कार्ड का इस्तेमाल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल रुपे कार्ड सिर्फ देश के अंदर इस्तेमाल के लिए ही अवेलेबल है। विदेश में इसका इस्तेमाल सिर्फ उन देशों में हो सकता है जिसके साथ रुपे कार्ड के लिए इंडिया से समझौता हुआ है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *