- बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे विजिटर्स
- 10 से 15 हजार विदेशी विजिटर्स हुए शामिल
- ग्लोबल इवेंट के दौरान बड़े स्तर पर हुईं आर्थिक गतिविधियां
- 106 मिलियन यूरो के बिजनेस ने बनाया इवेंट को सफल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पहली बार मोटो जीपी भारत इवेंट का आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग पहुंचे।
विजिटर्स की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी भारत रेस में रेस का आनंद लेने तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा विजिटर्स यहां पहुंचे थे। इन एक लाख विजिटर्स में से 10 हजार से 15 हजार विदेशी विजिटर्स शामिल रहे। सबसे ज्यादा विजिटर्स मोटो जीपी की फाइनल रेस के दिन उपस्थित हुए। करीब 50 हजार विजिटर्स ने मार्को बेजेची को इस शानदार मुकाबले में विनर बनते हुए देखा। टीमों के साथ भी 5000 से ज्यादा विदेशी स्टाफ बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंचे, तो वहीं 150 के करीब इंटरनेशनल और नेशनल मीडिया के लोग भी इवेंट को कवर करने उपस्थित थे।
अरबों रुपए की आर्थिक गतिविधियां
भारत में पहली बार आयोजित हुई मोटो जीपी का व्यापक आर्थिक प्रभाव दिखाई दिया। इस ग्लोबल इवेंट के दौरान अलग अलग माध्यमों के जरिए 106 मिलियन यूरो (9.33 अरब रुपए से ज्यादा) की आर्थिक गतिविधियां हुईं।
इसमें ट्रैक के विकास और बुनियादी ढांचे में 50 करोड़ रुपए का पर्याप्त निवेश भी है। इन आर्थिक गतिविधियों का लाभ ग्रेटर नोएडा में होटल इंडस्ट्री, रेस्टोरेंट, परिवहन, हॉस्पिटैलिटी समेत कई सेक्टर्स को मिल रहा है।
22 से 24 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटो जीपी भारत के सफल आयोजन के बाद अब फिर से साल 2024 में इसके आयोजन की तैयारी होनराही है। मोटो जीपी की प्रमोटर कंपनी डोरना स्पोर्ट्स ने इसकी जानकारी दी है।