Money exchange करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल!

Money exchange: Abroad Trip के पहले हम कई तैयारियां करते हैं। जैसे वेदर की जानकारी निकालना, जहां रुक रहे हैं वहां क्या एक्सप्लोर कर सकते हैं? रुकने-खाने की जगहें और भी कई सारी चीजें। लेकिन कई बार हम करेंसी एक्सचेंज करने में हड़बड़ी कर देते हैं। इसे सबसे आखिरी काम के रूप में रखते हैं। जबकि ये सबसे प्रायर और सही तरीके से होने पर हमारा ट्रिप आसान हो सकता है। जानते हैं अगर आप करेंसी एक्सचेंज करने जा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

करेंसी की वैल्यू की रखें जानकारी

अगर आप घूमने निकल रहे हैं, तो करेंसी एक्सचेंज के समय उस देश की करेंसी को अपने देश की करेंसी से तुलना जरूर करें। दोनों देशों की करेंसी की तुलना नहीं करने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसे कई केस देखने को मिलते हैं।

भारत में ही कर लें एक्सचेंज

कई बार लोग हड़बड़ी के चक्कर में एयरपोर्ट पर ही करेंसी एक्सचेंज (Money exchange) करवाने के फिराक में रहते हैं। कई लोग तो दूसरे देशों के एयरपोर्ट पर ये सुविधा लेना चाहते हैं। ऐसे में ये जान लें कि भारतीय रुपया एक ग्लोबल करेंसी नहीं है। भारतीय रुपया कई देशों में स्वीकारी ही नहीं जाती है। ऐसे में किसी भी देश में जाने से पहले भारत में ही करेंसी एक्सचेंज करवा लें।

एयरपोर्ट पर एक्सचेंज करने से क्यों बचें?

एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज की सुविधा मौजूद होती है। लोगों को ये आसान तरीका भी लगता है। लेकिन जल्दबाजी और हड़बड़ी में आप ज्यादा कैश एक्सचेंज नहीं करवा पाएंगे। या फिर कुछ हद तक जरूर ठगे जा सकते हैं। ऐसी भी धारणा है कि एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज के नाम पर करीब 15 फीसदी से अधिक अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है।

सही जगह का करें चयन

करेंसी एक्सचेंज (Money exchange) करने वाली कंपनी के बारे में ठीक से पता कर लें। कि वो रजिस्टर्ड है कि नहीं। आपको ये पता होना चाहिए कि कई बड़े शहरों में RBI डीलर्स को लाइसेंस जारी करती है। इन जगहों से आप कैश एक्सचेंज कर सकते हैं।

छोटे-छोटे नोट लें

करेंसी एक्सचेंज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि, आप करेंसी के कई खुले अपने पास रखें। यानी कि एक साथ बड़े-बड़े नोट न लें। बड़े-बड़े नोट लेने ले बाद जब आप विदेश घूमने के लिए जाते हैं, तो लेन-देन मामले में गड़बड़ी का सामना करना पड़ जाता है।

Positive सार

करेंसी एक्सचेंज (Money exchange) करवाना एक बड़ा और जिम्मेदारी वाला काम है। इसके पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी बातों के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कई बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड भी जारी करते हैं। ऐसे में अगर आपकी बैंक ऐसी कुछ सुविधा देती है तो उसका भी लाभ उठाएं और अपनी विदेश यात्रा को आसान बनाएं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *