Success Story: AI से सीखकर बना दी 100 करोड़ की कंपनी, 13 की उम्र में शुरू की कंपनी!

ये कहानी है 16 साल की प्रांजली अवस्थी की जिन्होंने स्कूल जाने की उम्र में एक कंपनी खड़ी कर दी वो भी 100 करोड़ रुपए की। उन्होंने 4.50 लाख डॉलर यानी करीब 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है। प्रांजली अवस्थी एक स्टार्टअप फाउंडर (Startup Founder) के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं। उन्होंने अपने स्टार्टअप Delv.AI के लिए तीन अलग-अलग राउंड में अब तक करीब 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है।
 

ऐसी है प्रांजली की जिंदगी

प्रांजली अभी अमेरिका के फ्लोरिडा में हैं। जब वे सिर्फ 11 साल की थीं तब उनका परिवार भारत से जाकर फ्लोरिडा में बस गया। प्रांजली के पिता एक इंजीनियर हैं, जो मानते हैं कि स्कूलों में कोर प्रोग्राम के साथ ही कंप्यूटर साइंस को भी प्राथमिकता से पढ़ाया जाना चाहिए। उनके इस पैशन का असर प्रांजलि पर भी हुआ। जब प्रांजलि सिर्फ 7 साल की थीं तभी सी कोडिंग करने लगीं। जब वह फ्लोरिडा पहुंचीं तो वह बहुत खुश हुईं, क्योंकि अब वह कंप्यूटर साइंस की क्लास लेने वाली थीं।

 

13 साल में शुरू हुई कंपनी

प्रांजली जब सिर्फ 13 साल की थीं, तभी उन्होंने इनटर्नशिप के दौरान यूनिवर्सिटी रिसर्च लैब से एक आइडिया आया। कोविड के दौरान जब सब वर्चुअल हो गया तब प्रांजलि ने करीब 20 घंटों तक इनटर्नशिप किया। इसमें वो रिसर्च करती थीं, डेटा निकालती थीं और लिटरेचर रिव्यू क्रिएट करने का काम करती थीं। साल 2020 में OpenAI ने जब ChatGPT-3 का बीटा वर्जन रिलीज किया तो प्रांजलि ने उसका इस्तेमाल आसानी से डेटा निकालने और उसे समराइज करने में किया।

 
प्रांजली ने पाया कि कैसे एआई के जरिए प्रॉबल्म को सॉल्व कर सकते हैं। यहीं से शुरू हुआ Delv.AI कंपनी। उस वक्त बिजनेस पूरी तरह से तैयार नहीं था, लेकिन उन्हें ये पता था कि वह एक ऐसी कंपनी बनाना चाहती हैं जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए डेटा निकालने के काम को सरल करे।

 

हाई-स्कूल ड्रॉप लेकिन बन गईं बिजनेस वुमन

साल 2021 में प्रांजली को Miami Hack Week इवेंट में शामिल होने का मौका मिला। यहां वे Backend Capital में पार्टनर्स Lucy Guo और Dave Fontenot से मिलीं और अपनी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा उन्हें देकर प्रांजली को उनके 12 हफ्तों के प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका पाया। प्रांजली के पैरेंट्स ने इसके लिए काफी प्रोत्साहित किया। 
 
फिर प्रांजलि ने हाई स्कूल ड्रॉप कर दिया. उसके कुछ समय बाद उन्होंने Product Hunt पर Delv.AI का बीटा वर्जन लाया। Product Hunt एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोन फ्री में अपने सॉफ्टवेयर शेयर करते हैं। Delv.AI की मदद से रिसर्च करने वाले लोग एआई का इस्तेमाल करते हुए बिल्कुल वही जानकारी हासिल करते हैं, जो वो खोज रहे हैं।
 
प्रांजली ने अपनी फेलोशिप के दौरान एआई कम्युनिटी में कई मजबूत कनेक्शन तैयार किए। प्रांजली ने अब तक 4.5 लाख डॉलर की फंडिंग जुटा लिया है। आज प्रांजली की कपनी Delv.AI का वैल्युएशन 12 मलियिन डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *