Kavya Maran: कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन?

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम हुई। फाइनल में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद हार गई हो। लेकिन सोशल मीडिया पर सनराइजर्स टीम और सीईओ काव्या मारन की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। तो जानते हैं कौन मालकिन काव्या मारन और कैसे वो युवाओं के बीच इतनी पॉपुलर हैं?

कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन (Kavya Maran) तमिलनाडु की ‘फर्स्ट फैमिली’ से आती हैं। काव्या के माता-पिता सफल कारोबारी हैं। उन्होंने लंदन से एबीए की डिग्री ली है। फिलहाल काव्या दो क्रिकेट टीमों की मालकिन हैं। इनमें आईपीएल की हैदराबाद सनराइजर्स और साउथ अफ्रीका की ‘एसए20’ लीग शामिल है।

युवा बिजनेस पर्सन

काव्या के कारोबारी स्किल की बात करें तो ये उन्हें विरासत में मिला है। काव्या की मां कावेरी मारन एक सफल बिजनेस वुमैन हैं। कुछ साल पहले उन्हें बिजनेस टुडे की तरफ से मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमैन का खिताब मिला था। सन टीवी नेटवर्क काव्या के परिवार का ही है जिसका रेवेन्यू करीब 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। काव्या क  पिता कालानिधि मारन इसके मालिक हैं। कालानिधि मारन का संबंध तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवार से है। एमके स्टालिन के परिवार को तमिलनाडु की राजनीति में फर्स्ट फैमिली कहा जाता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *