Flipkart Foundation की पहल से संवरेगी दिव्यांगों की जिंदगी, जानें कैसे?


भारत के स्वकदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्ले्स फ्लिपकार्ट ग्रुप (Flipkart Group) के एक पहल करने जा रहा है, जिससे दिव्यांगजनों की जिंदगी में रौशनी आएगी। फ्लिपकार्ट फाउंउेशन (Flipkart Foundation) ने दिव्यांग जनों के लिए कौशल और रोज़गार अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रस्ट् फॉर रिटेलर्स एंड रिटेल एसोसिएट्स ऑफ इंडिया (TRRAIN) के साथ साझेदारी की है। इस पहल को पंख नाम दिया गया है जिसका मतलब है – विंग्स) ऑफ डेस्टिनी (Pankh – Wings of Destiny).

इस कार्यक्रम के माध्यवम से दिव्यांग जनों को जॉब-रेडी स्किल्स में सक्षम बनाने की दिशा कार्य किया जाएगा। यही नहीं इस कार्यक्रम के जरिए उनके लिए समावेशी विकास के अवसरों को बढ़ावा भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में आगे चलकर रिटेल समेत दूसरी संबंधित उद्योगों जैसे कि लॉजिस्टिक्सि, वेयरहाउस, ई-कॉमर्स, एनबीएफसी एवं आईटी सेक्टर में उनके लिए रोज़गार के अवसरों को भी प्रोत्सा हित करने का काम करेगी।

ट्रस्टा फॉर रिटेलर्स एंड रिटेल एसोसिएट्स ऑफ इंडिया (TRRAIN)

TRRAIN एक गैर-मुनाफा प्राप्तए ऑर्गेनाइजेशन है, जो रिटेल सेक्टर में दिव्यांग जनों के लिए आजीविका के अवसरों को तैयार करने के करने का काम करता है। पंख के जरिए, संगठन ने फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर लाभान्वित वर्ग को आर्थिक रूप से आत्मैनिर्भर बनाने और उनके लिए सतत रोज़गार के साधनों को उपलब्ध् कराने की पहल की है। यह गठबंधन कार्पोरेट सेक्टर में समावेशन और विविधता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।

दिव्यांग जनों को मिलेगी ट्रेनिंग

इसके अंतर्गत दिव्यांग जनों की ट्रेनिंग की व्य वस्थाा की गई है, जो उन्हेंन इंटरेक्टिव और आसान तरीके से तीन प्रमुख क्षेत्रों – अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान, सेक्टर विशेष से संबंधित प्रशिक्षण और लाइफ स्किल्से,में प्रशिक्षण देगी। प्रोग्राम के जरिए मूक-बधिरों और लोकोमोटर अक्षमता से ग्रस्तप 18 से 28 वर्ष की आयुवर्ग के उन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिन्होंकने एसएससी/एसएसएलसी (सेकंडरी स्कूतल लीविंग सर्टिफिकेट) पूरा किया कर लिया हो। इनके अलावा, कमज़ोर दृष्टि और अन्यल शारीरिक अक्षमता के साथ कुछ युवाओं को भी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल 50 लाभान्वितों को गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित दो पंख फिजिकल क्लापसरूम सेंटर्स में प्रशिक्षण मिलेगा। इस तरह कुल-मिलाकर 200 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *