फ्रांस पहुंचा भारत का UPI, जानें दुनियाभर में कहां-कहां UPI इस्तेमाल कर सकते हैं भारतीय!




UPI: भारतीय अब यूपीआई (UPI) के जरिए फ्रांस में भी पेमेंट कर सकेंगे। यानि कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से व्यक्ति डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम होगा। ऐसे में भारत की भुगतान व्यवस्था यूपीआई के बाजार का विस्तार करेगी।

एफिल टॉवर से शुरू होगी यूपीआई (UPI) सुविधा

प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे के समय पर यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों देश फ्रांस में इस भुगतान व्यवस्था का उपयोग करने पर सहमत हो गए हैं। फ्रांस में भारत के यूपीआई के उपयोग को लेकर भी समझौता किया गया है। आने वाले समय में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी। अब भारतीय टूरिस्टा मोबाइल ऐप के जरिए एफिल टावर में रुपए में भुगतान का फायदा ले पाएंगे।

फ्रांस के लायरा के साथ समझौता

साल 2022 में यूपीआई सेवाएं देने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की ऑनलाइन पेमेंट प्रणाली ‘लायरा’ के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। जिसके बाद अब फ्रांस में यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल हो सकेगा।

वैसे भारत का यूपीआई फ्रांस के अलावा भी कई देशों में काम कर रहा है। इन देशों में- सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और भूटान का नाम शामिल है। भारत में गूगल पे, अमेजन पे, पेटीएम, भीम , भारतपे, फोनपे जैसे सारे डिजिटल पेमेंट ऐप यूपीआई इंटरफेस पर आधारित हैं।

इसी साल NPCI ने 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को NRI/NRO खातों से यूपीआई (UPI) के जरिए फंड ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान की है। NPCI की तरफ से कहा गया है कि उसे प्रवासियों को UPI के जरिये लेनदेन के लिये अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिल रहे हैं। भारत के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति रुपये में लेन-देन को लेकर NRO खाता से काम कर रहा है। ये प्रवासी भारतीय सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में रहने वाले लोग हो सकते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *