Indian Startup: भारतीय इकोनॉमी तेजी से ग्रोथ कर रही है। आज दुनिया में ग्रो कर रहा हर तीसरा यूनिकार्न भारत का है, इसका जिक्र बीते दिनों पीएम मोदी एक समारोह में कर ही चुके हैं। यानी कि वर्तमान समय नए उद्योगों और स्टार्टअप के लिए काफी अनुकूल है, जिसका फायदा भारतीय इकोनॉमी को मिल रहा है। उद्योग के क्षेत्र में बेहतर करने वाले युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअससल आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) मिलकर स्टार्टअप के क्षेत्र में भविष्य की इच्छा रखने वाले युवाओं को अवसर दे रहे हैं। इसके लिए आईआईटी कानपुर और माइक्रोसॉफ्ट ने करार किया है।
मिलेंगे रोजगार और बिजनेस के अवसर
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दोनों संस्थान बिजनेस के विस्तार के लिए मेंटरशिप, रोजगार और उद्यमों के क्षेत्र में अवसरों को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। वहीं स्टाजर्टअप्से के लिए प्रतिभा आधारित रोजगार कार्यक्रम हेतु फाउंडर्स हब तक एक्सेअस सुविधा देने के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे। ऐसा करने से उद्यमियों के लिए नई राह तैयार होगी, जिसमें एक्स पर्ट सपोर्ट और सॉफ्टवेयर टेक्नोकलॉजी एक साथ आकर बेहतर कल के लिए बेस तैयार करेंगे।
दोनों संस्थानों के इस कदम से भारत के आधुनिक स्टाोर्टअप्सी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के टेक्नोमलॉजी बिजनेस इंक्युथबेटर स्टापर्टअप इंक्युटबेशन एंड इनोवेशन सेंटर ने एज़्योर सोसायटी ऑफ एक्सीrलेंस के लॉन्चिं्ग के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठबंधन हुआ है। स्टारर्टअप इंक्युफबेशन एंड इनोवेशन सेंटर यूथ इनोवेटर के साथ काम करने के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी, नॉलेज और इनोवेशन आधारित स्टाबर्टअप्सन को इंक्युवबेट करने का काम करता है। इस करार के अंतर्गत एसआईआईसी कानपुर और माइक्रोसॉफ्ट एकजुट होकर काम करेंगे और स्टाुर्टअप्से के लिए मेंटरशिप, रोज़गार एवं उद्यमों के क्षेत्र में अवसर जुटाएंगे।