Financial help for health: अस्पताल में किसी बड़ी बीमारी का इलाज करवाना किसी मेंटल ट्रॉमा से कम नहीं है। यही वजह है कि हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधा के नहीं होने पर व्यक्ति परेशान हो जाता है। परेशानी तब हो जाती है जब एक व्यक्ति इलाज के भारी-भरकम स्थितियों से निपटते हुए वित्तीय परेशानियों में फंस जाता है। इलाज के दौरान पैसे खत्म हो जाने जैसी स्थिति के लिए इस बैंक ने मदद के हाथ बढ़ाएं हैं। जानें कौन सी बैंक करती है मदद और कैसी सुविधा का ले सकते हैं लाभ…
कैनरा बैंक देती है सुविधा
इलाज के लिए वित्तीय सहायता (Financial help for health) देने के लिए केनरा बैंक ने पहल की है। बैंक अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए लोन देने देती है। इस लोन योजना के साथ ही कई नये ऑप्शन के तहत भी बैंक मदद देती है। बैंक की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है, कि केनरा हील नामक हेल्थ केयर सेंट्रिक लोन सेवा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य खुद के और उस व्यक्ति पर डिपेंडेंट के हेल्थ बीमा दावों का निपटान करना है। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करने की दिशा में भी ये पहल है।
ब्याज पर बैंक देती है लोन
अस्पताल के खर्चों को (Financial help for health) पूरा करने के लिए लोन फ्लोटिंग की सुविधा कैनरा बैंक देती है। इसका मतलब ये हुआ कि बैंक परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 प्रतिशत सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 प्रतिशत पर लोन देती है। हेल्थ केयर लोन सुविधा उन ग्राहकों के लिए है, जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से ज्यादा है। बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल भी लाया है। इसमें भी कई सुविधाएं मौजूद है।
महिलाओं को मिलेगा फायदा
बचत खाता खोलते समय ये सुविधा महिलाओं को फ्री ऑफ कॉस्ट देती है। मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते को इसमें बदल सकती है। बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफेस भी शुरू किया है। ये ‘केनरा यूपीआई 123पे एएसआई’ और बैंक के कर्मचारियों के लिए केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप के तौर पर है।
Positive सार
इलाज के लिए वित्तीय सहायता (Financial help for health) देने वाली कैनरा बैंक ने अपने ब्याज दरों को पहले ही बता दिया है। ये तो थी बैंक की सुविधा लेकिन समझदारी इस बात पर होनी चाहिए कि आपको ऐसी किसी स्थिति के लिए पहले से ही तैयारी करनी चाहिए। जिसका मतलब है कि हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा। अगर आप पहले से इंस्योर्ड रहेंगे तो आपको हेल्थ सुविधा के लिए लोन लेने की जरूरत नहीं होगी।