भारत में तेजी से बढ़ रहे शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स, देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा संकेत!



भारत में शेयर बाजार तेजी से बढ़ रहा है। लोग तेजी से शेयर मार्केट में हिस्सा ले रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के जुलाई-सितंबर क्वार्टर में 48 लाख से ज्यादा नए डिमैट अकाउंट्स ओपन हुए हैं। बता दें एशिया की पहली और एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी CDSL ने हाल ही में इस बात की जानकारी शेयर की

7 करोड़ नए डीमैट अकाउंट्स रजिस्टर हुए हैं

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) ने अगस्त 2022 के महीने में 7 करोड़ नए डीमैट अकाउंट्स को रजिस्टर किया। खास बात यह है कि ऐसा करने वाला यह पहला डिपॉजिटरी बन गया। पिछले हफ्ते सेंट्रल डिपॉजिटरी ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई छमाही के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा की थी। इस दौरान CDSL की टोटल इनकम साल-दर-साल आधार पर 7% बढ़कर 316 करोड़ आंकी गई थी।

वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान CDSL की टोटल आमदनी पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 3% बढ़कर 170 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि नेट प्रोफिट 7% घटकर 80 करोड़ रुपए पर था। CDSL के MD और CEO के एक अखबार में छपे स्टेटमेंट में कहा था कि, ‘हमें धनतेरस के शुभ अवसर पर इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस करते हुए बेहद खुशी है, जो दिवाली के उत्सव का पहला ही दिन है।’

CDSL के बारे में

CDSL देश की एक डिपॉजिटरी संस्था है, जो इन्वेस्टर्स के शेयर, बांड, डिबेंचर और सिक्योरिटीज को कागज के बजाए इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखती है। यह डिपॉजिटरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के लिए कार्यरत् है। भारत की यह दूसरी डिपॉजिटरी है। जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इस डिपॉजिटरी को शेयरों का बैंक भी कह सकते हैं।

डीमैट अकाउंट खोलना बेहद आसान

दो डिपॉजिटरी के पास डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। NSDL और CDSL। इसे ही डीमैट अकाउंट कहते हैं। जिसके बाद आपको किसी ब्रोकरेज हाउस के पास ट्रेडिंग अकाउंट ओपना करना होगा हालांकि, आप ब्रोकरेज हाउस के पास ट्रेडिंग खाता खोलेंगे तो डीमैट वाला काम वह ब्रोकर ही करेगा। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट लगाना होता है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *