EV Charging Infrastructure: MG Motor और कैस्ट्रॉल करेंगे जियो-बीपी के साथ पार्टनरशिप, तैयार होगा EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर!



पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बेहद जरूरी है कि आने वाला कल इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का हो। इसके लिए दुनियाभर में कई कोशिशें की जा रही हैं। भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को अपनाए जाने के लिए बेहतर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए MG मोटर इंडिया और कैस्ट्रॉल इंडिया जियो-बीपी (Jio-BP) के साथ पार्टनरशिप करने वाले हैं। पार्टनरशिप के तहत चार पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किए जाएंगे। देश भर में ईवी ग्राहकों को सर्विस देने के लिए कैस्ट्रॉल के मौजूदा ऑटो सर्विस नेटवर्क का भी विस्तार होगा।

जियो-बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम का एक जॉइंट वेंचर है। जियो-बीपी की तरफ से कहा गया है कि- वह एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं। जिससे EV वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा। जियो-बीपी ने पिछले साल भारत के दो सबसे बड़े EV चार्जिंग हब को भी लॉन्च किया था। इसका इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस जियो-बीपी पल्स ब्रांड के अंतर्गत ऑपरेट होता है। जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप से ग्राहक चार्जिंग स्टेशन को खोज सकते हैं।

ईवी-फ्रेंडली सड़कों का होगा निर्माण

जॉइंट प्रेस रिलीज कर कहा गया है कि स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का उद्देश्य देश में एक मजबूत ईवी चार्जिंग और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करके इंटर-सिटी और इंट्रा-सिटी ट्रैवल के लिए ईवी-फ्रेंडली सड़कों का निर्माण होना है। ईवी ग्राहक जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप का उपयोग करके आस-पास के चार्जिंग स्टेशनों का पता लगा सकेंगे और आसानी से अपनी EV की चार्जिंग कर सकेंगे। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

कैस्ट्रॉल का इस पार्टनरशिप के जरिए ऑटो सर्विस नेटवर्क का विस्तार करना चाहता है। इलेक्ट्रिक कारों की भी सर्विस शुरू करना उनका लक्ष्य है। यह सर्विस पूरे भारत में जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों के साथ-साथ चुनिंदा कैस्ट्रॉल ऑटो सर्विस वर्कशॉप पर भी उपलब्ध होगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *