EPFO: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं और अब तक UAN जनरेट या एक्टिवेट करने में मुश्किल झेल रहे थे, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप सिर्फ अपने मोबाइल से UMANG ऐप के जरिए फेस स्कैन करके आसानी से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिव कर सकते हैं।
क्या है UAN और क्यों है जरूरी?
UAN (Universal Account Number) हर EPFO सदस्य को दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर होता है। इसके जरिए आप अपने PF खाते की सभी जानकारी, बैलेंस, पासबुक, क्लेम स्टेटस, KYC आदि को एक्सेस कर सकते हैं। यह आपके PF अकाउंट को डिजिटल रूप से एक्सेस करने की चाबी है।
पहले UAN एक्टिवेशन में थी ये दिक्कतें
पहले UAN ज्यादातर नियोक्ता (employer) द्वारा जनरेट होता था, और कर्मचारी को उसकी जानकारी नहीं दी जाती थी। कई बार,
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गलत होता था
- जन्मतिथि या नाम की स्पेलिंग में गलती होती थी
- OTP ना मिल पाने जैसी दिक्कतें सामने आती थीं, जिससे UAN एक्टिव नहीं हो पाता था।
चौंकाने वाले आंकड़े
वित्त वर्ष 2024-25 में EPFO ने करीब 1.26 करोड़ नए UAN जारी किए, लेकिन इनमें से केवल 35.30% (करीब 44.68 लाख) ही एक्टिव हो सके। इसका सीधा मतलब है कि करोड़ों कर्मचारियों को अब भी अपने PF अकाउंट की डिजिटल सुविधा नहीं मिल पाई है।
फेस ऑथेंटिकेशन से क्या बदलेगा?
अब EPFO ने Face Authentication Technology (FAT) को अपनाया है। इसका मतलब, अब
- न कोई फॉर्म भरने की जरूरत
- न OTP की टेंशन
- न पहचान के डॉक्यूमेंट अपलोड करने का झंझट
सिर्फ UMANG ऐप खोलिए, अपना चेहरा कैमरे में स्कैन कीजिए, और कुछ ही सेकंड्स में आपका आधार वेरिफाई होकर UAN एक्टिव हो जाएगा।
नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को फायदा
नई सुविधा से जैसे ही कोई नया कर्मचारी किसी कंपनी से जुड़ता है, वो खुद अपना UAN जनरेट करके नियोक्ता को दे सकता है। इससे
- नियोक्ता को रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी
- कर्मचारी को तुरंत e-UAN कार्ड और पासबुक जैसी सेवाएं मिलेंगी
- KYC अपडेट, क्लेम सबमिशन और पासबुक डाउनलोड जैसी सेवाएं तुरंत शुरू हो जाएंगी
UMANG ऐप के ये फायदे
- UAN जनरेट और एक्टिवेशन
- EPFO पासबुक चेक करना
- क्लेम स्टेटस देखना
- KYC अपडेट करना
- पेंशन स्टेटस जानना
- सब कुछ एक क्लिक पर
डिजिटल इंडिया
EPFO की ये नई सुविधा सिर्फ एक तकनीकी अपडेट नहीं है, बल्कि यह डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने और कर्मचारियों के अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।