Earning from YouTube: कितने व्यूज पर पैसे देता है यूट्यूब? जानें सबकुछ!

Earning from YouTube: कंटेंट क्रिएटर्स आजकल कंटेंट बनाकर काफी कमाई कर रहे हैं। जितने ज्यादा व्यूज उतनी ज्यादा अर्निंग। ऐसे में आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इन क्रिएटर्स को पैसे कौन देता होगा। साथ ही ये भी कि इन क्रिएटर्स को कितने पैसे मिलते होंगे।

कमाई का जरिया

आज यूट्यूब कमाई का एक बड़ा जरिया बन गया है। वहीं यूट्यूब वीडियोज के लिए पेमेंट के मापदंड अलग- अलग होते हैं। क्रिएटर्स के कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यूज के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

यूट्यूब से कैसे बनते हैं पैसे?

यूट्यूब पर वीडियो डालने से ही पैसे नहीं मिलते हैं। बल्कि इसके लिए आपको ऐसा कंटेंट बनाना होगा जिस पर व्यूज काफी हो। साथ ही कंटेंट ऐसे होने चाहिए जिस पर एड मिले। आपका अकाउंट गूगल के ऐडसेंस के साथ जुड़ होता है जिससे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते ही उस पर ऐड लगाया जाता है। इसके बाद जितनी बार वीडियो चलता है उतनी बार ऐड दिखाया जाता है। इससे यूट्यूब की भी कमाई होती है और यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे देता है।

विज्ञापन से होती है कमाई

मान लीजिए यूट्यूब पर किसी क्रिएटर के वीडियो को 10 हजार लोग देखते हैं। लेकिन इस पर चलने वाला विज्ञापन नहीं देखा जाता है यानी कि स्किप कर दिया जाता है तो तो यूट्यूब आपको इसके लिए पैसा नहीं देगा। वहीं अगर आपके वीडियो को 1,000 लोग देखते हैं और वो सभी ऐड भी देखते हैं तो उसका पैसा आपको मिलेगा। जितना महंगा ऐड लगता है यूट्यूब चैनल की कमाई उतनी ज्यादा होती है।

देना होता है टैक्स

यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना जरूरी होता है। इसके साथ ही क्रिएटर्स ऐसे वीडियो नहीं बना सकते हैं जो कानून की नजर में अवैध कैटेगरी में हों।

READ MORE नौकरी के कई अवसर हैं यहां!

व्यू की संख्या और कमाई

व्यू की संख्या (Number of Views)कमाई (Earning)
1,00042 रुपये
2,00085 रुपये
10,000390 रुपये
1,00,0004,382 रुपये
1,000,00042.350 रुपये
10,000,0004.21 लाख रुपये
100,000,00042.33 लाख रुपये
1000,000,0004.23 करोड़ रुपये

नोट- ये लेख मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी भ्रम और अफवाह की स्थिति का Seepositive समर्थन नहीं करता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *