Digital Arrest, फ्रॉड का नया तरीका, जानें इससे बचने क्या करना होगा?

Digital Arrest: हम सब एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जिसे डिजिटल वर्ल्ड कहा जाए तो ये सही होगा। दरअसल लेन-देन से लेकर कारोबर तक हम सबकुछ डिजिटली करते हैं। ऐसे साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के हर दिन अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। आधुनिक तकनीकों के जरिए अपराधी दूर से ही लोगों को शिकार बनाते हैं। ऐसे मामलों मे कई बार पुलिस भी हमारी मदद नहीं कर पाती है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। आजकल ऐसे ही एक फ्रॉड के मामले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं जिसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कहते हैं। जानते हैं क्या है डिजिटल अरेस्ट और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए।

डिजिटल अरेस्ट

ये साइबर क्राइम का एक तरीका है। इसमें लोगों को फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग किया जाता है। डिजिटल अरेस्ट में साइबर फ्रॉड वीडियो कॉल के जरिए लोगों से फ्रॉड करते हैं। ये लोगों घर में ही बंधक बना लेते हैं। इसमें फ्रॉड पुलिस का अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करता है फिर बताया जाता है कि आपका आधार कार्ड, सिम कार्ड, बैंक अकाउंट का उपयोग किसी गैरकानूनी काम के लिए इस्तेमाल किया गया है। फिर यहीं से लोगों को डराना शुरू किया जाता है।

क्या करते हैं साइबर फ्रॉड?

डिजीटल अरेस्ट (Digital Arrest) के जरिए साइबर ठग गिरफ्तारी का डर दिखाते हैं। घर में ही कैद कर देते हैं। ठग वीडियो कॉल पर पुलिस स्टेशन का सेटअप दिखाते हैं। जिसे देखकर पीड़ित डरने लगता है। ठग जमानत की बात कहकर आपसे ठगी करने लग जाते हैं। अपराधी आपको वीडियो कॉल से ना हटने देता है ना ही किसी को कॉल करने देता है।

सावधान रहें

  • एक बात याद रखें जांच एजेंसी या पुलिस कॉल करके धमकी नहीं देते हैं।
  • जांच एजेंसी या पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई करते हैं।
  • इस तरह के डिजीटल अरेस्ट (Digital Arrest) या डराने-धमकाने वाले कॉल से बचकर रहें।
  • ऐसा कुछ होने पर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें।
  • 1930 नेशनल साइबरक्राइम हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत भी कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया साइट एक्स पर @cyberdost के माध्यम से भी शिकायत भी की जा सकती है।

READ MORE Researcher Discovers Technology to Charge Laptops, Phones & Electric Cars in Minutes

Positive सार

डिजीटल अरेस्ट (Digital Arrest) के संगीन मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। ऐसी स्थिति में फंसने पर इस बात का ध्यान रखें कि कानून कार्यवाई आपके घर से नहीं होती है। अगर आप तक ये खबर पहुंची है तो और लोगों को जागरूक करें ताकि ऐसे क्राइम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा मिल सके।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *