Chhattisgarh State Capital Region: क्या है स्टेट कैपिटल रीजन?

Chhattisgarh State Capital Region: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, नवा रायपुर अटल नगर और दुर्ग-भिलाई अब मिलकर बनेंगे एक इंटीग्रेटेड अर्बन जोन, जिसे नाम दिया गया है “स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)” यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर विकसित होगा और छत्तीसगढ़ का नया आर्थिक और विकासात्मक इंजन बनेगा।

क्यों जरूरी है SCR की शुरुआत?

तेजी से बढ़ती शहरी आबादी, ट्रैफिक, अव्यवस्थित कॉलोनियां, असमान सुविधाएं। ये सब राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों की बड़ी चुनौतियां हैं। SCR की प्लानिंग इन समस्याओं को एकसाथ सॉल्व करने का विजन है। इससे शहरीकरण को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सकेगा।

कौन-कौन से शहर होंगे शामिल?

SCR में फिलहाल रायपुर, नवा रायपुर और दुर्ग-भिलाई शामिल हैं। आने वाले समय में इससे रायपुर महानगरीय क्षेत्र के अन्य कस्बे और उपनगर भी जुड़े सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में खास फोकस होगा –

  • ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी (जैसे रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल)
  • शहरी प्लानिंग
  • स्मार्ट रोड्स और टाउनशिप्स
  • स्वास्थ्य, शिक्षा
  • कमर्शियल हब

इनका विस्तार इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ रुपये का बजट सर्वे और DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के लिए रखा है।

बनेगा नया अथॉरिटी

इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग और गवर्नेंस के लिए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Capital Region Development Authority) का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष

शामिल होंगे: प्रमुख मंत्री, मुख्य सचिव, चार विधायक, चार निर्वाचित सदस्य और अलग-अलग विभागों के प्रमुख अधिकारी। इसके अंतर्गत एक कार्यकारी समिति भी होगी जिसमें प्लानिंग, पर्यावरण, फाइनेंस, इंजीनियरिंग, जिला कलेक्टर आदि शामिल होंगे।

सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर फोकस

SCR केवल शहरीकरण की बात नहीं करता, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल प्लानिंग को भी प्राथमिकता देगा।

  • ग्रीन जोन
  • इको-फ्रेंडली बिल्डिंग्स
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज़ोर
  • स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट जैसे इनिशिएटिव भी इसमें शामिल होंगे।

बनेगी फंडिंग स्ट्रक्चर

SCR के डेवलपमेंट के लिए बनाई जाएगी,

  • राजधानी क्षेत्र विकास निधि (Capital Region Development Fund)
  • पुनरावृत्ति निधि (Revolving Fund)
  • साथ ही, स्पेशल सेस (विशेष उपकर) लगाने की शक्ति भी होगी ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंडिंग की दिक्कत न हो।

क्या होगा SCR का भविष्य?

2031 तक इस क्षेत्र में 50 लाख से ज्यादा आबादी रहने का अनुमान है। SCR का उद्देश्य है,

  • संतुलित विकास
  • सरल और तेज फैसले लेने वाली अथॉरिटी
  • अर्थव्यवस्था को बूस्ट देना
  • और सबसे अहम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहल छत्तीसगढ़ को एक नए शहरी युग की तरफ ले जा रही है। अब छत्तीसगढ़ सिर्फ खेती और खनिज राज्य नहीं, बल्कि प्लांड अर्बन डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट भी बनेगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *