Chhattisgarh industrial investment: छत्तीसगढ़ अब देश के सबसे पसंदीदा इंडस्ट्रियल हब्स में गिना जाने लगा है। इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली जब मुंबई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान ग्रीनटेक सोल्युशंस के डायरेक्टर श्री एम. प्रसाद रेड्डी ने 1245 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत इस्पात संयंत्र (Integrated Steel Plant) लगाने की घोषणा की।
500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोज़गार
इस मेगा प्रोजेक्ट से न सिर्फ राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा, बल्कि 500 से अधिक लोगों को डायरेक्ट जॉब्स भी मिलेंगी। यानी इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ एम्प्लॉयमेंट जनरेशन का भी जबरदस्त स्कोप तैयार होगा।
हरित तकनीक से होगा निर्माण
ग्रीनटेक सोल्युशंस की खास बात है कि ये कंपनी हरित यानी ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देती है। कंपनी का विज़न है, किफायती, टिकाऊ और इको-फ्रेंडली इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स देना। यानी आने वाला स्टील प्लांट केवल उत्पादन ही नहीं करेगा, बल्कि पर्यावरण का भी ख्याल रखेगा।
छत्तीसगढ़ की नई नीति बनी आकर्षण
कंपनी के डायरेक्टर श्री रेड्डी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024–30 ने उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। इस पॉलिसी में निवेशकों को कई आकर्षक फायदे दिए गए हैं, जैसे
- सिंगल विंडो क्लीयरेंस
- इंडस्ट्री-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर
- ग्रीन इंडस्ट्री को मिलने वाले विशेष इंसेंटिव्स
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रीनटेक सोल्युशंस के इस प्रस्ताव का खुले दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ अब देशभर में निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
क्या है एकीकृत इस्पात संयंत्र?
Integrated Steel Plant यानी ऐसा संयंत्र जहां कच्चे माल से लेकर तैयार स्टील तक की पूरी प्रोसेस एक ही जगह होती है। इससे समय, लागत और लॉजिस्टिक खर्च—all-in-one reduce होता है। और जब यह सब ग्रीनटेक जैसी आधुनिक सोच के साथ हो, तो इसका फायदा पूरे रीजन को होता है।
छत्तीसगढ़ की बदलती तस्वीर
पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ ने इंडस्ट्रियल ग्रोथ के साथ-साथ हरित विकास और स्थानीय रोजगार सृजन पर भी फोकस किया है। ग्रीनटेक का यह इन्वेस्टमेंट इसी विज़न की एक मजबूत कड़ी है। यह प्रोजेक्ट राज्य को न सिर्फ आर्थिक रूप से मज़बूत बनाएगा, बल्कि एक पर्यावरण-संवेदनशील मॉडल भी पेश करेगा।
Positive सार
1245 करोड़ की लागत से बनने जा रहा ग्रीनटेक का स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ के लिए मेक इन इंडिया और ग्रीन इंडिया का बेस्ट कॉम्बिनेशन साबित होगा। आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट न सिर्फ जॉब्स देगा, बल्कि राज्य को इको-फ्रेंडली इंडस्ट्रियल पावरहाउस में बदलने की दिशा में बड़ा कदम होगा।