Business Idea: क्या आप ये भी बिजनेस करने का सोचते हैं लेकिन फंडिंग नहीं होने की वजह से कुछ कर नहीं पाते हैं? या फिर आपको लगता है कि आप अपनी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल पैसे कमान में कैसे कर सकते हैं? तो आप यहां-वहां खोजने की बजाय हमारा ये आर्टिकल पढ़ें। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह के फंड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
घर बैठे करें बिजनेस
अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं या कोई एक्सट्रा इनकम सोर्स चाहते हैं तो ये आइडिया आपके बहुत काम आएगी। इसके लिए आपके पास खाली जमीन या फिर घर की मजबूत छत होनी चाहिए जिस पर आप टॉवर लगवा सकें। इससे आप मंथली 50,000- 60,000 रुपये बना सकते हैं।
मोबाइल टावर लगवा कर कमाएं पैसे
ये एक आसान और सरल बिजनेस (Business Idea) है। किसी भी मोबाइल कंपनी से बात करके आप अपनी प्रॉपर्टी पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। इसके बाद हर महीने आपकी फिक्स कमाई शुरू हो जाएगी। टावर लगाने के लिए छत पर करीब 500 वर्गफुट जगह की जरूरत होती है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए मोबाइल टावर लगाती है। मोबाइल कंपनियां लोगों से किराए पर जगह लेती है। फिर वहां पर मोबाइल टावर लगा दिया जाता है। मोबाइल टावर लगवाने के लिए सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क किया जा सकता है।
प्रोसेस क्या है?
इसके लिए सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की खाली जमीन है या नहीं। प्रॉपर्टी का साइज इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण इलाके में। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर हो। घनी आबादी वाला क्षेत्र नहीं होना चाहिए। टावर लगाने के लिए मोबाइल कंपनियों में अप्लाई किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी इंस्पेक्शन करती है। सबकुछ सही होने पर एक एग्रीमेंट बनता है। इसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी जाती है। इसके साथ ही कितना किराया दिया जाएगा ये भी एग्रीमेंट में लिखा होता है।
READ MORE- FINANCIAL PLANNING: नए वित्त वर्ष में बजट को करें स्मार्ट तरीके से प्लान!
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट सबसे जरूरी होता है। इसमें ये लिखा होता है कि आपका घर कितना मजबूत है। छत मोबाइल टावर का भार सह पाएगा या नहीं।
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट से मतलब अगर घर के कई हिस्सेदार हैं तो उनसे किसी भी तरह का विवाद बाद में नहीं होगा। साथ ही म्युनिसिपेलिटी से भी एक एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है।
कितनी होती है कमाई?
इस बिजनेस आइडिया (Business Idea) से आप हर महीने कुछ न कुछ कमाई करते हैं। इसके तहत हर कंपनी अलग-अलग पैसे देती है। बड़े शहर और पॉश इलाके में ये 1 लाख रुपये तक होता है। वहीं छोटी जगह पर ये 20 से 50 हजार रुपए तक होता है।