Bank Working Day: इस महीने के संडे को भी खुलेंगे बैंक, जानें क्यों?

Banks will be open on Sunday: आमतौर पर सभी बैंक में रविवार को कामकाज नहीं होते हैं। वहीं महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद होते हैं। लेकिन मार्च 2024 के महीने के आखिरी रविवार यानी कि 31 मार्च 2024 को भी बैंक में कामकाज होंगे (Bank Working Day)। इस बात की घोषणा आरबीआई (RBI) ने की है। जानते हैं RBI ने ऐसा क्यों किया है और किन-किन बैंकों में आप 31 मार्च को कामकाज करवा पाएंगे।

महीने की आखिरी रविवार को खुले रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि रविवार यानी 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखा जाएगा। केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी दी है। आरबीआई (RBI) ने कहा कि 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद भी कार्य होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 31 मार्च 2024 वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है। यही वजह है कि सभी बैंक सामान्य रूप से कामकाज करेंगे (Bank Working Day)। इसके लिए केंद्रीय बैंक ने एजेंसी बैंकों की लिस्ट जारी कर दी है।

किस नियम के तहत खुलेंगे बैंक

हर साल की तरह 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का लास्ट दिन है। ऐसे में इस साल के सभी ट्रांजैक्शन इसी वित्त वर्ष में दर्ज होंगे। आरबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि साल के अंत में होने वाले ट्रांजैक्शन में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ये कदम उठाया है।

आरबीआई की वेबसाइट पर इसकी जानकारी और नियम को पब्लिश किया गया है। जिसके मुताबिक आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा। इसके साथ ही यह भी कहा है कि रोजाना के समय पर ही ये बैंक खुलेंगे (Bank Working Day) और बंद होंगे। वहीं रात 12 बजे तक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) का ट्रांजैक्शन भी किया जा सकेगा। सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए खास इंतजाम करवाए जाएंगे।

इनकम टैक्स के ऑफिस भी खुले रहेंगे

बैंकों के अलावा इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस भी 31 मार्च को बंद नहीं होंगे। आईटी डिपार्टमेंट से गुड फ्राइडे के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी कैंसिल कर दिया गया है। अब आईटी विभाग 29, 30 और 31 मार्च तीनों दिन काम करेगा। विभाग के द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि वित्त वर्ष खत्म होने वाला है।

बैंकों की लिस्ट जहां सामान्य रूप से होगा कामकाज

इन बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, IDFC First बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, बंधन बैंक, CSB बैंक, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक और डीबीएस बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और कामकाज करेंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *