1st June से बदल रहे हैं कौन से नियम? आपकी जेब पर क्या होगा असर?

1st June new rules: भारत में 1 जून 2024 से कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं। नियमों में होने वाले ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। जानते हैं कैसे ये बदले आपको आर्थिक रूप से प्रभावित करने वाले हैं।

बदल रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस के नियम

1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट RTO नहीं बल्कि प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) के हाथों में भी होगा। पूर्व के नियमों के मुताबिक पहले सिर्फ आरटीओ के सरकारी सेंटरों में ही ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट होते थे। नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट होगा। 

इसके अलावा नाबालिग या 18 साल से कम उम्र के ड्राइव करने पर जुर्माना लगेगा। जुर्माने में 25,000 रुपये दंड और 25 साल तक लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।

कम होंगी एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

1st June से LPG सिलेंडर की कीमतें कम हो सकती है। दरअसल हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव लाती है। इसके लिए 1 जून 2024 की सुबह 6 बजे से नए दाम लागू हो सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ बदलाव किए गए। 

SBI credit card में नहीं कर पाएंगे रिवार्ड का इस्तेमाल

1st June 2024 से SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई कार्ड के अनुसार, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे। इन कार्ड्स में ऑरम, एलिट, एलिट एडवांटेज, पल्स, सिम्पलीक्लिक और प्राइम कार्ड आते हैं।

कम हो सकते हैं ATF और CNG- PNG के दाम

एलपीजी की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) और सीएनजी- पीएनजी के दामों में बदलाव कर सकती है। 1 जून से इनकी नई कीमतें जारी हो सकती हैं।

READ MORE शक्ति से दिखेगी भारत की ताकत

आधार कार्ड फ्री अपडेट होगी खत्म

आधार कार्ड से संबंधित बदलाव 14 जून से लागू होने वाले हैं। UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को 14 जून तक बढ़ाया है। इसके बाद आधार कार्ड अपडेट कराने पर 50 रुपये प्रति अपडेट की फीस देनी होगी। इसलिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *