

SMART E-BOOK: वैज्ञानिकों (Scientist) ने ऐसी किताब (Book) तैयार की है, जो तब पर पन्ने पलटने का एहसास करवाएगी। यही नहीं ये किताब आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी युक्त होगी। ऑगमेंटेड रियलिटी से इंग्लैंड की सर्रे यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस किताब को बनाया है। वैज्ञानिकों द्वारा तैयार इस किताब में ये खूबी है की ये किताब मोबाइल, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट हो सकती है। इसके अलावा इसमें अंगुलियों से हाइलाइट कर इंटरलिंक सूचनाओं तक को भी डिकोड किया जा सकता है |
सोलर पैनल से करेगी काम
इस किताब में जिस स्याही का इस्तेमाल किया जाएगा वह भी टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस्तेमाल करते समय इसके पन्ना पलटते ही किताब के शब्द एक्टीवेट हो जाएंगे। इसके अलावा एक और विशेषता यह भी है कि इसे पढ़ने के लिए बाहरी रोशनी की भी जरूरत नहीं होगी। रोशनी के लिए किताब के पन्नों के बीच में सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, किताब में अभी ऑक्सीजन और नमी से बचाव का इंतजाम किया जा रहा है। इस पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।
पन्नों के बीच मैजिक बुकमार्क लगाते ही किताब के सारे फंक्शन काम करना स्टार्ट कर देंगे।
इस ई-बुक का तीसरा जनरेशन लॉन्च हो चुका है। लेकिन ऐसे पेज बनाने पर काम चल रहा है जो ज्यादा मोटी न हो। यूनिवर्सिटी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के लेक्चरर रादू स्पोरिया के मुताबिक ट्रैवल गाइड्स और कोर्स की किताबों को ध्यान में रखा गया है और इसीलिए ऑगमेंटेड रियलिटी आधारित किताब पर रिसर्च हो रहा है। उपन्यास और कहानियों की किताबों के लिए भी ये कारगर होगी। ये सभी फीचर ई-बुक्स में तो हैं हीं। लेकिन चुनौती इस बात की थी कि इन फीचर्स को कागज की किताबों पर उपलब्ध कैसे कराया जाए।