IGNOU ने शुरू की बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स, संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने इग्नू की पहल!



• इग्नू की नई शुरुआत
• लॉन्च किया बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स
• 3 वर्षीय कोर्स की सलाना फीस 4,500 रुपये

संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन भाषा है। संस्कृत जितनी समृद्ध भाषा है उतनी ही कठिन भी है। यही वजह है कि आजकल ये ज्यादा प्रचलन में नहीं है, लेकिन वेदों की भाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए इग्नू (IGNOU) नयी पहल कर रहा है। दरअसल ऐसे स्टूडेंट्स जो संस्कृत विषय से 12वीं के बाद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, उनके लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स (BA Applied Sanskrit Course) को लॉन्च किया है। संस्कृत में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स नए संस्कृत कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तीन वर्षीय है कोर्स

इग्नू के इस नए संस्कृत कोर्स की अवधि 3 साल रखी गई है। वे स्टूडेट्स जो 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखते हैं, वे इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

कोर्स की डिटेल्स

बीए एप्लाइड संस्कृत कोर्स की फीस सालाना 4,500 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन/डेवलपमेंट फीस का भुगतान भी करना पड़ेगा।

आवेदन प्रक्रिया

• IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।

• होम पेज पर उपलब्ध फ्रेश एडमिशन लिंक को खोलें।

• इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिया होगा।

• आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।

• फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

• इसके बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।

• आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास संभाल कर रखें।

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक को खोलें – Click Here
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *