Kanya Sumangla Yojana: बेटी की पढ़ाई का जिम्मा उठा रही सरकार, खर्च करने होंगे सिर्फ 10 रुपये



देश की जनता के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है। सभी वर्ग के लोगों के लिए, जैसे किसानों के लिए, गरीबों के लिए, सीनियर सिटीजन के लिए, महिलाओं और बाकी सभी के लिए ना सिर्फ केंद्र सरकार, बल्कि राज्य सरकार भी योजनाएं चलाती है। वैसे तो भारत में बेटियों को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। लेकिन आज भी देश के कई हिस्सों में लड़कियों की स्थिति ठीक नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार खास स्कीम चला रही है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना (UP Kanya Sumangla Yojana) की।

सरकार उठाएगी बेटियों की जिम्मेदारी

कन्या सुमंगला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार बेटियों के पैदा होने से लेकर पढ़ाई और शादी तक, पूरी मदद करेगी । सरकार की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि देश की बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। अगर देश की लड़कियां आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदद मिलेगी।

क्या है कन्या सुमंगला योजना?

कन्या सुमंगला योजना सिर्फ उन्हीं बच्चियों के लिए है जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है। इसका लाभ सिर्फ यूपी की कन्याओं को ही मिलता है। उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत 9.36 लाख लड़कियों को फायदा मिल चुका है।

खर्च करने होंगे सिर्फ 10 रुपये

सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 10 रुपये (Kanya Sumangla Yojana benefits) ही खर्च करने होंगे। बेटी का जन्म पर पहली किस्त के तौर पर 2000 रुपये मिलते हैं, स्कूल में दाखिले के वक्त 2 हजार रुपये, कन्या के छठी कक्षा में एडमिशन के वक्त 2 हजार, 9वीं कक्षा में एडमिशन के वक्त 3 हजार रुपये, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन के लिए 5 हजार रुपये और 21 साल की आयु पर शादी या हायर एजुकेशन में भी सरकार सहायता प्रदान करती है।

कौन उठा सकता है फायदा? (Kanya Sumangala Yojana Eligibility)

इस बात का ध्यान रखें कि कन्या सुमंगला योजना सिर्फ तभी मिलता है जब माता-पिता की इनकम 3 लाख रुपये तक ही होती है। इसके अलावा इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि इसका लाभ परिवार की दो लड़कियों को ही मिल सकता है।

कन्या सुमंगला योजना के लाभ

• लाभार्थी का बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

• उम्मीदवार योजना के लिए मुफ्त में अप्लाई कर सकते है।

• योजना के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा।

• परिवार के जुड़वा बेटियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

• एक वर्ष के उपरान्त टीकाकरण करने के बाद बालिका को 1000 रुपये प्रदान किये जाएंगे।

• राज्य में एक परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

• 3 गोद ली गयी बालिकाओं में से 2 बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।

• Kanya Sumangala Yojana का लाभ अनाथ बच्चियों को भी दिया जाएगा।

• योजना के माध्यम से प्राप्त धनराशि सीधे उम्मीदवारों के बैंक खाते में दी जायेगी।

• योजना के माध्यम से 16000 बालिकाओं को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है।

• यदि किसी परिवार ने 2 लड़कियों को गोद लिया गया है तो उनको भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड

• आयु प्रमाण पत्र

• जन्म प्रमाण पत्र

• माता का आधार कार्ड

• पिता का आधार कार्ड

• आय प्रमाण पत्र

• पासपोर्ट साइज फोटो

• शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

• मोबाइल नंबर

• बैंक अकाउंट

• अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि माता-पिता न हो)

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *