![]()

इन दिनों वैश्विक उथल-पुथल के बीच टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनियां तेजी से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। फेसबुक, ट्विटर समेत कई बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। नौकरियों पर इसत तरह से संकट के दौर में दो वैश्विक स्तर की बड़ी कंपनियों ने प्रोफेशनल्स को नौकरी देने की बड़ी घोषणा की है। ऐसा करने वाली दोनों कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र बड़ा नाम हैं।
बता दें इसी हफ्ते फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने रिकॉर्ड 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। छंटनी को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही बता दिया था। इससे पहले ट्विटर ने 50 फीसदी छंटनी के ऐलान के बाद भारत में कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा भी कई कंपनियां इन दिनों अपनी कंपनी में छंटनी कर रही हैं।
TCS में नई नौकरियां
भारत के दिग्गज ग्रुप ऑफ कंपनीज टाटा ग्रुप की टेक्निकल सपोर्ट और सॉफ्टवेयर की सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) ने छंटनी के दौर में कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की है। टेक प्रमुख टीसीएस ने छंटनी के मौसम के दौरान कहा कि वह 2024 के अंत तक अमेरिका में 1,200 नई नौकरियां सृजित करेगा।
बोइंग में हो रही है भर्ती
टीसीएस के बाद नौकरी देने वाली कंपनी है एविएशन सेक्टर के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी बोइंग, इसने भारत में 20 करोड़ डॉलर का मोटा इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने 25 फीसदी वर्कफोर्स में विस्तार करने का भी ऐलान किया है। वर्तमान में भारत में बोइंग के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में कुल 4,000 कर्मचारी कार्यरत् हैं, जिनमें 3,000 तो केवल इंजीनियर्स काम करते हैं। कंपनी इस संख्या को 25 फीसदी तक बढ़ाने वाली है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *