PM Kisan: भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ अगर किसानों को कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। क्योंकि भारत के किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ हैं। इसीलिए सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उन्हें खेती में प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें से एक है पीएम किसान योजना (PM Kisan)। इस योजना की मदद से छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पूरे देश के किसानों को लाभ मिल रहा है, जिसके तहत छोटी जमीन वाले किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त दी जा रही है। यानी कि किसानों को साल में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है। वहीं मध्यप्रदेश के किसानों की बात करें तो यहां की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) के तहत किसानों को हर साल 4,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है।
इस योजना से जुड़ने की पात्रता पीएम किसान (PM Kisan) से मिलती जुलती है। इसलिये जो भी किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 6,000 रुपये का लाभ ले रहे हैं और मध्य प्रदेश के निवासी हैं, वो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों को ये काम करने होंगे..
पात्रता
• मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मध्य प्रदेश के निवासी किसान को ही मिलेगा।
• किसान के पास स्वयं की खेती योग्य जमीन होना अनिवार्य है।
• राज्य के छोटे-सीमांत किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
• पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के बावजूद मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज
• किसान के पास मध्य प्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण होना चाहिए।
• आवेदन करने वाले किसान के पास पीएम किसान की पात्रता हो।
• किसान का अपना आधार कार्ड।
• किसान की बैंक पासबुक कॉपी अनिवार्य।
• किसान का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
• आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है।
• खेत का खसरा नंबर- खतौनी की कॉपी भी आवश्यक है।
आवेदन का प्रोसेस
• मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट http://saara.mp.gov.in/पर विजिट करें। यहां सभी जानकारी दी गई है।
• मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना Dashboard के ऑप्शन पर जाएं।
• न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करें।
• फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च करें।
• एमकेकेवाई का आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुला हुआ मिलेगा।
• इस फॉर्म को ठीक प्रकार से भरकर दस्तावेजों को अटैच करें और सब्मिट बटन दबा दें।
• किसान पीएम किसान के 6,000 के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4,000 रुपये की सहायता का लाभ उठा सकते हैं।
NOTE- यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्टस पर आधारित है। किसानों को सुझाव है कि दिए गए लिंक पर अच्छे से जांच लें। संबंधित विशेषज्ञो से सलाह जरूर लें।