DELHI RED LIGHT ON GAADI OFF: प्रदूषण से लड़ने दिल्ली में अभियान शुरू!

भारत की राजधानी दिल्ली में 100 चौराहों पर 2200 वालंटियर तैनात हो चुके हैं। ये वालंटियर राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘Delhi Red Light On Gaadi Off’ का हिस्सा हैं। petroleum conservation research association (PCRA) की रिपोर्ट यह बताती है कि अगर TRAFFIC SIGNAL पर गाड़ियां बंद करने लगें तो 13 से 20 फीसदी तक प्रदूषण कम हो सकता है।
 
क्या है ‘Delhi Red Light On Gaadi Off’ ?
18 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 100 ट्रैफिक जंक्शन पर वालंटियर्स गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ काम करेंगे। ट्रैफिक जंक्शन्स पर वालंटियर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 8 बजे तक दो शिफ्ट में काम करेंगे। इस अभियान से जुड़े लगभग 2500 वालंटियर्स जनता से 3 अपील करेंगे।
 
– रेड लाइट On होने पर गाड़ी Off करें।
– दूसरे सप्ताह में एक ट्रिप कम करें या फिर Public Transport का इस्तेमाल करें या फिर कार पूलिंग करें।
– दिल्ली में किसी भी तरह के प्रदूषण होता दिखे तो Green Delhi App पर सूचना दें।
 
Delhi Red Light On Gaadi Off’ अभियान से जुड़े वालंटियर चौराहों पर टी शर्ट-कैप पहनकर प्ले कार्ड के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *