IAS Story: 10 महीने में UPSC की तैयारी कर रैंक हासिल करने वाली IFS ऐश्वर्या की कहानी है काफी इंस्पायरिंग, यूं ही नहीं कहलाती ब्यूटी विद ब्रेन!



Aishwarya IAS: कहते हैं कि, आईएएस पीसीएस की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता है। सालों कड़ी मेहनत करनी होती है। सबकुछ छोड़ना होता है तब कहीं जाकर आपकी नैया पार होगी। लेकिन ब्यूटी विद ब्रेन का टैग हासिल कर चुकी यूपीएससी टॉपर ऐश्वर्या श्योरण की कहानी इससे कहीं अलग और काफी प्रेरणादयी है।


राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी परीक्षा के लिए अपने मॉडलिंग करियर को खत्म किया है। सबसे खास बात यह कि उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास कर ली। और अधिकारी बनने में सफल रहीं। बता दें कि ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट थीं। यानी कि सुंदरता के साथ काफी टैलेंटेड भी। जब ऐश्वर्या ने परीक्षा पास की थी तब दिग्गज महिला अधिकारियों ने ऐश्वर्या को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का टाइटल भी दिया था।

10 महीने में पूरी की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी

ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्होंने 10 महीने घर पर ही रहकर तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल हो गईं। कई अखबारों के रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऐश्वर्या श्योरण मॉडलिंग कर रही थीं। उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।

मॉडलिंग में था शानदार करियर

2016 में, ऐश्वर्या श्योरण मिस इंडिया फाइनलिस्ट थीं और उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का ताज अपने नाम किया था। 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस का अवार्ड भी मिला था। ऐश्वर्या श्योरण ने अपनी स्कूली शिक्षा चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से कंप्लीट की थी। उन्होंने 12वीं कक्षा में 97.5 फीसदी नंबर लाए थे। ऐश्वर्या स्कूल टॉपर रही थीं। जिसके बाद ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की। ऐश्वर्या श्योरण को 2018 में आईआईएम इंदौर में चुना गया, लेकिन उनका फोकस यूपीएससी परीक्षा पर था।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *