Digital Banking: देशभर के 75 जिलों में की गई डिजीटल बैंकिंग की शुरूआत, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं



Digital Banking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्टूबर को देशभर में डिजीटल बैंकिंग (Digital Banking) सुविधा का शुभारंभ कर दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) को शुरू किया है, जिसके माध्यम से बैंकिंग से जुड़े सभी काम डिजीटल माध्यम से पेपरलेस करने की सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी ने डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) का शुभारंभ करते हुए कहा, “डीबीयू भारतीयों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।”

डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU)

डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) के सहारे ऐसे लोगों के लिए काफी लाभदायक होगी जिनके पास खुद का कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है। डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) वह सुविधा देगी जिसके जरिए लोगों को बैंकों में लंबी लाइन लगाकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इन बैंकिंग यूनिट में जा कर वो डिजिटल माध्यम से अपना काम खुद पूरा कर सकेंगे। इन डूबीयू में इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

यह एक विशिष्ट फिक्स्ड पॉइंट बिजनेस यूनिट या हब हाउसिंग है, जो डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के साथ-साथ मौजूदा वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को डिजिटल रूप से किसी भी समय सेल्फ सेवा और सहायता मोड में काम करने की सुविधा देगा। साथ ही डीबीयू एक प्रभावी, पेपर लेस, सुरक्षित परिवेश में ऐसे उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच और उन्नत डिजिटल का अनुभव कराएगा है, जिसमें अधिकांश सेवाएं किसी भी समय, पूरे वर्ष में सेल्फ सर्विस मोड में मिलेंगी।

डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) की सुविधाएं

डिजिटल बैंकिंग यूनिट में लोगों को बचत खाता खोलने,

कैश ट्रांसफर करने,

फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने,

लोन के लिए आवेदन करने,

जारी किए गए चेक के लिए स्टॉप पेमेंट निर्देश देने,

क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने,

खाते का विवरण देखने,

टैक्स का भुगतान करने,

बिलों का भुगतान करने,

नामांकन करने जैसी विभिन्न बैंकिंग डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी।

डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्देश्य

डिजीटल बैंकिंग यूनिट (DBU) ग्राहकों को साल भर बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं तक किफायती, सुविधाजनक पहुंच और बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी। वे डिजिटल वित्तीय साक्षरता का प्रसार करेंगी साथ ही ग्राहकों 
को साइबर सुरक्षा, जागरूकता और सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करने पर विशेष जोर देगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *