UPSC: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जून 2022 में यूपीएससी 2021 (UPSC) के फाइनल नतीजे घोषित होने पर कई सफलता की कहानियां सामने आई, इन्हीं में से एक थी- इशिता राठी की कहानी। इशिता ने 8 वीं रैंक प्राप्त की। दिलचस्प बात यह है कि इशिता ने बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी की थी और सफलता प्राप्त की।
इशिता के परिवार की बात करें तो उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और मां एएसआई हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को देखकर देश की सेवा करने का मन बना लिया था। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी सफलता को लेकर कहा कि मैं इतने अच्छे रैंक की उम्मीद ही नहीं कर रही थी। मुझे यकीन भी नहीं था कि मैं फाइनल में पहुंच जाऊंगी, लेकिन मैंने ऐसा किया और यह मेरे लिए चौंकाने वाला रहा है।
इकोनॉमिक्स में पीजी इशिता ने नहीं ली कोचिंग
मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पीजी की पढ़ाई पूरी करने वाली इशिता ने कहा कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि – मैंने कोई कोचिंग नहीं ली, लेकिन अपने वैकल्पिक विषय (आर्थिक) के लिए मैंने मेंटरिंग की हेल्प ली थी। अब बहुत सारी मुफ्त सामग्री उपलब्ध है जिससे छात्र मदद ले सकते हैं और खुद ही परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
इशिता की रणनीति
इशिता ने पिछले वर्षों के टॉपर्स को सुनकर परीक्षा रणनीति बनाई। भूगोल और राजनीति जैसे कुछ विषयों के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र और करंट अफेयर्स पढ़ने से मदद होती है। मैंने यूपीएससी की तैयारी की लोकप्रिय किताबों की भी मदद ली, जिनमें राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत और इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम एक हैं।
समयबद्ध तरीके से तैयारी हेल्पफुल
UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाली अभ्यर्थियों के लिए उनका कहना है, कि यह एक ऐसी परीक्षा है, जहां अभ्यर्थी को सभी विषयों को जानने की जरूरत है। वहीं उन्होंने समयबद्ध तरीके से तैयारी करने की एडवाइज भी दी। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ही परीक्षा की सही रणनीति है।