इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited, IOCL) ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती कर रहा है। इनमें ट्रेंड अप्रेंटिस फिटर, बॉयलर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल समेत दूसरे कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत, कुल 1535 पोस्ट पर नियुक्तियां होंगी। कैंडिडेट्स इस पद के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पदों के लिए 23 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
ट्रेंड अप्रेंटिस फिटर : 161
बॉयलर : 54
केमिकल : 332
मैकेनिकल : 168
इलेक्ट्रिकल : 198
इंस्ट्रूमेंटेशन : 74
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : 39
अकाउंट्स : 45
डाटा एंट्री ऑपरेटर : 41
स्किल सार्टिफिकेट होल्डर : 32
पदों के लिए योग्यता (Qualification)
ट्रेंड अप्रेंटिस अटेंडेंट ऑपरेटर : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी डिग्री (फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, इंड्रिस्टयल केमिस्ट्री)
ट्रेंड अप्रेंटिस : 10 वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
बॉयलर : बीएससी की डिग्री अनिवार्य।
आवेदन प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
यहां जाएं ‘नया क्या है’> रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस को क्लिक करें।
इसके बाद,”विस्तृत विज्ञापन” पर क्लिक कर विज्ञापन देखें
अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।