रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्मकॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) एक जबरदस्त मौका लेकर आया है।
राजस्थान परिवार के साथ घूमने के लिए सस्ता और बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपको राजस्थान के रंग और लोकल कलाए
ये पैकेज 30 नवंबर से शुरू हो रहा है। IRCTC ने इस टूप पैकेज का नाम ज्वेल्स ऑफ राजस्थान एक्सपटना रखा हुआ है। ये पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। ये टूर पैकेज पटना से राजस्थान और फिर पटना तक का है। यानी, ये टूर पैकेज पटना से शुरू होगा। इसमें आपकोफ्लाइट से पटना से राजस्थान लेकर जाएंगे। सभी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। ऐसे कराएं बुकिंग IRCTC ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी है। आप इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये कर सकते हैं।
मिलेंगी यह सर्विस पैकेज की शुरुआत 35,830 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। इसमें आपको आने- जाने के लिएफ्लाइट में इकोनॉमीक्लास की टिकट मिलेगी। 7 दिन तक ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। टूरिस्ट व्हीकल की सर्विस मिलेगी। अगर अकेले सफर करते हैं तो आपको 47,310 रुपए चुकाने होंगेहों गे। अगर 2 लोग टूर पैकेज लेते हैं तो 35,830 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। 3 लोगों के लिए 34,810 रुपये देने होंगे। इस कॉस्ट में आपकीफ्लाइट, होटल के ठहरने, नाश्ते और लोकल ट्रां सपोर्ट का खर्च शामिल हैं |
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *