INSPIRATION: IAS बनने वाले युवाओं का सपना पूरा करेंगे सोनू सूद, फ्री कोचिंग की कर रहे शुरूआत!

HIGHLIGHTS

• सोनू सूद आईएएस की फ्री कोचिंग की कर रहे शुरूआत
• इंट्रेंस देकर छात्र ले सकेंगे एडमिशन
• संभवम के नाम से शुरू हो रही है कोचिंग
 
हर बार समाज में कुछ अच्छा करने की पहचान रखने वाले अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर आईएएस की तैयारी करने का सपने देखने वाले छात्रों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आए हैं। दरअसल, सोनू सूद आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू कर रहे हैं। इस जानकारी को अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर दिया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 का शुभारंभ। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। वहीं, उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेगें आपकी जिम्मेदारी।
 
 

कोचिंग संभवम

ट्वीट के माध्यम से अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि उन्होंने सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से एक पहल को दिया दिल्ली के साथ मिल कर शुरू कर रहे हैं। जो गरीब और नीचले तबके से आने वाले मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाएंगे।
 

आवेदन करने का प्रोसेस

इस फ्री कोचिंग का लाभ लेने के लिए छात्रों को फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के लिए फाउंडेशन द्वारा एक निर्धारित शुक्ल का भी भुगतान करना होगा। संभवम के तहत चयनित होने वाले छात्रों को देश की शीर्ष सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग मिलेगी। साथ ही फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *