भारत के हैदराबाद को जल्द ही साइकिल चलाने के लिए एक ऐसा ट्रैक मिलेगा, जिसके ऊपर सोलर पैनल की छत होगी। इस शानदार स्ट्रक्चर को सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक कहा जा रहा है। यह 23 किलोमीटर लंबा रास्ता होगा। हैदराबाद के इस सोलर रूप साइकिलिंग ट्रैक को दक्षिण कोरिया में डेजॉन और सेजोंग बाइक हाईवेज की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट का 3D वीडियो रिलीज
ट्विटर पर साइकिलिंग ट्रैक का 3D प्लानिंग वीडियो रिलीज हुआ है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, यह प्रोजेक्ट अगले साल की गर्मी तक बनकर रेडी हो जाएगा। 23 किलोमीटर लंबा और 4.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक नानकरामगुड़ा, तेलंगाना स्टेट पुलिस एकेडमी (TSPA) सर्कल, नरसिंगी और कोल्लूर को आपस में जोड़ेगा। फिलहाल अधिकारी शुरुआती 21 किलोमीटर पर काम करने वाले हैं। सोलर पैनल से सजी छत 16 मेगावाट की बिजली पैदा करेगी।
खासियत
हैदराबाद में आज भी कई लोग हैं जो ऑफिस जाने के लिए भी साइकिल का ही उपयोग कर रहे हैं। उनके लिए यह ट्रैक राह आसान करेगा। यह नानकरामगुड़ा और TSPA सर्कल के बीच 8.5 किलोमीटर की दूरी और नरसिंगी और कोल्लूर के बीच 14.5 किलोमीटर की दूरी को पूरा करेगा। इस प्रोजेक्ट शहर के IT कॉरिडॉर के पास बन रहा है, ताकि IT प्रोफेशनल्स को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
दक्षिण कोरिया है प्रेरणा
दक्षिण कोरिया इस प्रोजेक्ट की प्रेरणा है, जिसके लिए हैदराबाद ग्रोथ कॉरिडॉर लिमिटेड (HGCL) और हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) की टीम दक्षिण कोरिया भी गई थी। वहां अधिकारियों के द्वारा डेजॉन और सेजोंग के बीच साइकिल ट्रैक प्रोजेक्ट को बारीकी से रिसर्च किया गया।
टीम के अनुसार, हैदराबाद में बनने वाला सोलर रूफ साइकिलिंग ट्रैक दक्षिण कोरिया के मॉडल का ही बेहतर वर्जन है। यह ज्यादा सुंदर होगा और यहां बारिश से सुरक्षा, पार्किंग और फूड स्टॉल जैसी कई सुविधाएं मिलेगी। इसके दोनों तरफ पेड़-पौधों के लिए 1 मीटर की जगह भी छोड़ी जाएगी। यहां 24 घंटे सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे और CCTV कैमरा भी लगेंगे।