![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_89630_02070953.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_14183_02071006.jpg)
TWITTER: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने फीचर में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। जिसमें यूजर्स को जल्द ही ‘एडिट ट्वीट बटन’ के फीचर की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है। इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए दी है।
ट्विटर ने पोस्ट शेयर कर बताया, “अगर आपको कोई एडिट ट्वीट दिखाई देता है तो यह इसलिए है, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं।” कुछ महीनों पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी ‘एडिट बटन’ को लेकर लोगों से उनकी एडवाइस मांगी थी।
पेड सब्सक्राइबर्स को पहले दी जाएगी ‘एडिट बटन’
कुछ हफ्तों में ही ‘एडिट बटन’ फीचर सबसे पहले ब्लू सब्सक्राइबर्स यानी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू होगी। अभी ट्वीट किए गए कंटेंट को एडिट नहीं किया जा सकता, ट्वीट में कुछ एडिट करना होता है तो उसे डिलीट कर नया ट्वीट करना होता है। पेड सब्सक्राइबर्स के बाद यह फीचर नॉर्मल यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।
टेस्टिंग कर रहे हैं: ट्विटर
ट्विटर ने कहा कि ये उनका अब तक का सबसे डिमांडेड फीचर है। हम प्रोग्रेस और अपडेट की डीटेल्स शेयर करते रहेंगे। इसका मतलब ये कि अगर आप टेस्ट ग्रुप में नहीं है, तब भी आप एडिटिड ट्वीट देख पाएंगे। ट्विटर ने आगे कहा कि फिलहाल हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं, साथ ही हम ये भी चैक कर रहे हैं कि यूजर्स कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।
एडिट फीचर के लिए चुकाने पड़ सकते हैं 400 रुपए
फीचर्स को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि एडिट ट्वीट फीचर के लिए अमेरिका में यूजर्स को प्रतिमाह करीब 400 रुपए ($4.99) चुकाने पड़ सकते हैं।
‘एडिट ट्वीट बटन’
‘एडिट बटन’ फीचर के माध्यम से यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक की समयावधि तक ही एडिट कर सकेंगे। 30 मिनट के बाद ट्वीट को एडिट करने की परमिशन नहीं होगी। पब्लिश्ड ट्वीट में लेबल, टाइमस्टैम्प और एडिट ट्वीट्स आइकन जैसे आइडेंटिफायर्स भी होंगे, जो यह बताएंगे कि ट्वीट एडिट हुआ है। ट्विटर यूजर्स ट्वीट पर क्लिक कर यह भी देख सकेंगे कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या-क्या बदलाव हुए हैं।
फिलहाल ट्विटर के 320 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। पिछले कई दिनों से कई यूजर्स प्लेटफॉर्म से अपने फीचर्स में ‘एडिट ट्वीट बटन’ जैसे ऑप्शन को एड करने की मांग कर रहे थे। जिसके जरिए वे ट्वीट को एडिट कर सकें। यूजर्स के
बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद, ट्विटर ने लंबे समय तक ऐसा करने से मना किया था।