×
Videos All Categories Positive Breaking Catch The Rainnew Ansuni Gatha Career@seepositive Gallery Advertise with Us More Subscribe Us
हि

Subscribe Us





HOME >> POSITIVE BREAKING

POSITIVE BREAKING

Jio: लॉच हुआ रिलायंस का Jio क्लाउड PC, अब PC और एयर फाइबर की सुविधा!

by Rishita Diwan

Date & Time: Aug 30, 2022 11:00 AM

Read Time: 2 minute



Jio Cloud PC: रिलायंस (Relience) ने 45वीं AGM के दौरान, जियो क्लाउड PC (Jio Cloud PC) को लॉन्च कर दिया है। यह एक वर्चुअल PC है, जिसे जियो ट्रू 5G का उपयोग करके क्लाउड में होस्ट किया जाता है। Jio Cloud PC डिवाइस के बारे में कहा जा रहा है कि यह हर तरह के बिजनेस और घरों में किफायती दरों पर लैपटॉप को पावर देता है।

AGM में कंपनी ने अपनी नई सर्विस जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) के बारे में विस्तार से बताया। कंपनी ने कहा कि- जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) काफी हद तक जियो फाई (JioFi) के जैसा है, लेकिन इसमें बेहतर इंटरनेट स्पीड की सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर जियो क्लाउड PC (Jio Cloud PC) आपके मंहगे लैपटॉप और डेस्कटॉप खरीदने के खर्च को काफी कम करेगा।

जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber)

AGM के दौरान, जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) नाम का एक वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन को इंट्रोड्यूस किया। कंपनी का यह कहना है, कि इस डिवाइस के जरिए ढेर सारे तारों को लगाए बिना, घर पर ब्रॉडबैंड स्पीड का आनंद लिया जा सकेगा। यह एक एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड सॉल्यूशन की तरह होगा जो हॉटस्पॉट इन्स्टॉल करने जितना ही आसान होगा।

जियो क्लाउड PC (Jio Cloud PC)

क्लाउड PC एक ऐसा डिवाइस है जो बिना किसी बड़ी हार्डवेयर जरूरत वाले पीसी से समानता रखता है। आसानी से समझने की कोशिश करते हैं। दरअसल, यह एक वर्चुअल पीसी है। यह सुविधा तेज 5G नेटवर्क स्पीड यूजर्स को रिमोट सर्वर लोकेशन से सभी कंप्यूटेशंस को स्ट्रीम करने के काबिल बनाएगी।

इसमें बिना किसी अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट और बार-बार अपग्रेड करने की टेंशन के बिना, एक यूजर को केवल उपयोग की गई सीमा तक भुगतान करने की जरूरत होगी। जैसे कि आप एक नहीं बल्कि कई पीसी को बेहद किफायती दरों में यूज कर सकेंगे।

प्लान्स के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं

जियो ने इसकी कैपिबिलिटी को बताया है। इसमें लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम को बिना किसी लैग के डिवाइस पर देखा जा सकता है। कंपनी ने इसके अलावा क्लाउड PC को भी पेश किया है। इस पतले से डिवाइस को कंपनी ने वर्चुअल पीसी का नाम दिया है। फिलहाल इसके फंक्शन को लेकर पूरी डिटेल्स नहीं है।

Also Read: Jio Institute welcomes its first batch of students; foreign nationals also enroll to study in India

You May Also Like


Comments


No Comments to show, be the first one to comment!


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *