

GMAIL अकाउंट को लेकर सामन्यत: यही धारणा लोगों के मन में होती है कि हम इससे केवल मैसेज या फोटोस भेज सकते हैं। लेकिन कई लोग यह नहीं जानते हैं कि जीमेल बड़े काम की चीज है। यह मैसेज या फाइल भेजने के अलावा भी इसके कई काम हैं। जानते हैं GMAIL के किन फीचर्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
GMAIL पते में डॉट्स का होता है खास काम
कई ईमेल पतों के आखिरी में हमेशा पूर्ण विराम होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Gmail आपके ईमेल पतों में पूर्ण विराम नहीं पढ़ता है।
GMAIL में UNDO SEND का भी ऑप्शन
अगर तेजी से काम करते वक्त कुछ डिलीट हो जाता है तो आपके पास UNDO का ऑप्शन रहेगा। इसके लिए आपको सेेटिंग में ध्यान देना होगा कि आपके UNDO का ऑप्शन कितनी देर होगा।
GMAIL में ग्रुप मैसेज के ऑप्शन को बंद रख सकते हैं
अगर काम के वक्त आप किसी ग्रुप को मैसेज भेज रहे हैं तो ग्रुप के सभी लोगों का रिप्लाई आना शुरू हो जाता है। इसे रेकने के लिए आप Turn off group emails to avoid distraction के ऑप्शन को बंद कर दें।
GMAIL का activate the reading pane है बड़े काम का
अगर आपके पास समय नहीं है और आप किसी मेल को बार-बार क्लिक नहीं करना चाहते हैं तब भी बिना क्लिक के आप मेल को खोल सकते हैं। यह ऑप्शन भी आपको मिलेगा activate the reading pane के जरिए।
GMAIL में अपने कंटेंट को कर सकते हैं शैड्यूल
अगर आप किसी तय समय में अपना मेल भेजना चाहते हैं लेकिन उस समय आप उपलब्ध नहीं हैं तब भी आप मेल को भेज सकते हैं। आप इसे Schedule an email at any time के ऑप्शन के जरिए टाइम सेट कर भेज सकते हैं।