National Film Awards 2022: 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा, देखें लिस्ट!



National Film Awards: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में कर दी गई है। इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन हुआ था। यह पुरस्कार साल 2020 के लिए हैं। इस साल के फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह (Vipul shah) के द्वारा किया गया। और पुरस्कारों की घोषणा जूरी के सदस्य धरम गुलाटी ने की है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इस साल के आखिरी में एक समारोह में दिए जाएंगे। देखें किसने, किस

कैटेगरी में यह अवार्ड्स जीते-

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)

बेस्ट एक्टर- अजय देवगन ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर साथ में सूर्या (सोरारई पोटरू)

बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर, आशुतोष गोवारिकर

बेस्ट डायरेक्टर- केआर सच्चिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम)

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली, सोरारई पोटरू

बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर, सायना

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन, अय्यप्पनम कोशियुम

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- लेखक हैं किश्वर देसाई

बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन को फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज को 1232 किलोमीटर के लिए

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस, अला वैकुंठपुरमुलु

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश को सोरारई पोटरू के लिए

बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो

बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को एक साथ।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *