HDFC Bank June Quarterly Result: बढ़ा HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट, 19.8 फीसदी बढ़ा नेट रेवेन्यू!



HDFC बैंक ने अपने जून तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 19% बढ़कर जून तिमाही में 9196 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 7,729.64 करोड़ रुपए हुआ था।

HDFC बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 30 जून 2022 को खत्म तिमाही में 14.5% बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की जून तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली आमदनी 17,009 करोड़ रुपए तक थी।

बढ़ा नेट रेवेन्यू

बैंक की नेट इनकम ग्रोथ को लोन पोर्टफोलियो की ग्रोथ से काफी सपोर्ट मिला है। जून तिमाही में लोन ग्रोथ 22.5%, डिपॉजिट ग्रोथ 19.2 फीसदी रही थी। जबकि कुल बैलेंस शीट की ग्रोथ 20.3% तक रही। HDFC बैंक का नेट रेवेन्यू जून तिमाही में 19.8% बढ़कर 27,181.4 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 22,696.5 करोड़ रुपए रहा। बैंक का टोटल नेट रेवेन्यू जून तिमाही में 25,869.5 करोड़ रुपए रहा। टोटल नेट रेवेन्यू में इंटरेस्ट इनकम और दूसरे इनकम भी शामिल हैं।

L&T के मुनाफे में 27 फीसदी की बढ़ोत्तरी

एलएंडटी (L&T) इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड को जून तिमाही में 274 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 27 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिला। सालाना आधार पर इस फाइनेंशियल वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए कंपनी की आय 23% बढ़कर 1,874 करोड़ रुपए हो गई।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *