Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना आपकी लाडली के भविष्य को सेक्योर कर सकती है। सरकार की इस योजना से आप बेटी के भविष्य को लेकर टेंशन मुक्त हो सकते हैं। इस योजना में इनवेस्ट करके आप अपनी लाडली की पढ़ाई लिखाई, शादी में होने वाले खर्च आसानी से पूरा कर सकेत हैं। इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 250 रुपये जमा करना होगा। आप बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) के तहत अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इस सरकारी योजना में शानदार रिटर्न कमाने के साथ टैक्स की भी बचत होगी।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजन
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों को लिए शुरू हुई है। इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के माता-पिता अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस अकाउंट को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई से जुड़ी भविष्य के खर्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह योजना 21 वर्ष में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। बाकी के बचे साल के लिए ब्याज जुड़ते रहते हैं। मौजूदा समय में इस योजना में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
15 लाख का मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तब सालाना 36000 रुपये जमा होंगे। 14 साल बाद 7.6 फीसदी के कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट के हिसाब से 9,11,574 रुपये हो जाएंगे। बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर यह रकम मैच्योरिटी पर करीब 15,22,221 रुपये होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवाया जा सकता है। योजना के तहत बच्ची के जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये जमा कर यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।