लगातार तीसरी बार गुजरात स्टार्टअप रैंकिंग में पहले नंबर पर है। साल 2021 में गुजरात को रैंकिंग में कर्नाटक के साथ बेस्ट परफॉर्मर चुना गया। यानी कि ये कि देश में स्टार्टअप के लिए गुजरात सबसे अच्छा माहौल देता है । इसमें कर्नाटक राज्य भी शामिल है। इन राज्यों में स्टार्टअप के लिए मेंटरिंग से लेकर फंडिंग तक हर सर्विस काफी आसान है।
यह रिपोर्ट है इंडस्ट्री प्रमोशन एंड इंटरनल ट्रेड डिपार्टमेंट की जिसके तहत स्टार्टअप रैंकिंग-2021 की रिपोर्ट में केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना टॉप परफॉर्मर की लिस्ट में हैं। असम, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को लीडर्स स्टेट के रैकिंग में रखा है। साथ ही, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्य एस्पायरिंग लीडर्स वाली कैटेगरी में शामिल हैं। बिहार और आंध्र प्रदेश को इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम की कैटेगरी में रखा गया है।
रिपोर्ट में इन राज्यों को स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े 26 एक्शन प्वाइंट के बेसीस पर रैंकिंग दी गई है। गुजरात और कर्नाटक का परफॉर्मेंस पर्सेंटाइल 100 फीसदी रहा। जबकि 60 से 99 पर्सेंटाइल वाले राज्य टॉप परफॉर्मर की कैटेगरी में आते हैं, 30 से 59 वाले लीडर्स की कैटेगरी में, 11 से 29 वाले एस्पायरिंग लीडर्स और 10 पर्सेंटाइल वालों को इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम की कैटेगरी में हैं। देश में फिलहाल 73,129 स्टार्टअप रजिस्टर्ड किए गए हैं, इनमें से 49% दूसरी व तीसरी कैटेगरी के शहरों से आते हैं। वहीं, 47% स्टार्टअप की डायरेक्टर महिलाएं हैं।