आज के टेक्नोफ्रीक जमाने में सभी के पास मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जैसे गैजेट्स आम बात हो गई है। और इनमें डाटा की उपलब्धता जीवन को गति दे रही है। लेकिन इतनी सुविधाओं के बीच जरा सी भूल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। और वो भूल है Cyber security का ध्यान नहीं रखना। ऐसे में कुछ सुरक्षा के स्टेप्स अपनाकर आप अपनी साइबर सेक्योरिटी कर सकते हैं-
डेटा प्रोटेक्शन का रखें खास ख्याल
अपने मोबाइल में डेटा प्रोटेक्शन के लिए अपना 15 नंबर का IMEI नंबर दर्ज करके रखें लें।
मोबाइल फोन चोरी/गुम होने पर IMEI नंबर से पुलिस शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी।
ऑटोलॉक का इस्तेमाल करें या पासकोड/सिक्योरिटी पैटर्न के जरिए कीपैड लॉक चालू कर सकते हैं।
कभी अपने मोबाइल डिवाइस को यूं ही न छोड़ें।
उपयोग के बाद एप्लिकेशन(कैमरा, ऑडियो/वीडियो प्लेयर) और कनेक्शन(ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, वाई-फाई)को बंद कर दें।
डेटा का नियमित रूप से बैकअप लेते रहें।
कुकीज एक्सेप्ट करने से पहले रखें ध्यान
• सभी तरह की वेबसाइट की कुकी (cookie) को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
• कुकीज की मदद से आपकी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी उन वेबसाइट्स के पास चली जाती है।
• कुकीज का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
• इससे बचने के लिए ट्रस्टेड वेबसाइट की कुकी को ही एक्सेप्ट करें।
• जहां तक हो सके कुकी को डिकलाइन करना सही रहता है।
स्पैम मैसेजेस के प्रति रहें सतर्क
स्पैम कॉल्स और मैसेज ब्लॉक करें।
दो तरीकों से स्पैम को ब्लॉक कर सकते हैं। सबसे पहले मैसेजिंग एप में जाकर स्टार्ट टाइप करके 1909 पर भेजें।
दूसरा तरीका है अपने फोन से 1909 पर कॉल करें। फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन कर डूनॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस को एस्क्टिव कर लें।
ट्रूकॉलर या कॉल ब्लॉकर्स जैसे कुछ एप की मदद से आप स्पैम का पता किया जा सकता है। हालांकि यह पूरी तरह से मैलवेयर फ्री हों, ये जरूरी नहीं।