Gov Job: सिडबी ने एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती, 17 जुलाई तक करें आवेदन!



Small Industries Development Bank Of India (सिडबी) ने डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पदों पर होंगी। यह कॉन्ट्रेक्ट पहले तीन साल के लिए होगा। इस कॉन्ट्रैक्ट को अगले दो सालों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। आवेदन की लास्ट डेट 17 जुलाई 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश – 02
बिहार – 01
झारखंड – 01
ओडिशा – 01
तेलंगाना – 01
एमपी – 01
छत्तीसगढ़ – 01
पश्चिम बंगाल – 02
तमिलनाडु – 01
उत्तरा खंड – 01
राजस्थान – 01
आंध्र प्रदेश – 01
नॉर्थ ईस्ट रीजन सहित असम – 03
जम्मू और कश्मीर – 02
लद्दाख – 01
हिमाचल प्रदेश – 01
ए एंड एन – 01
महाराष्ट्र -02
पंजाब – 01

योग्यता (Qualification)

कैंडिडेट्स से IRMA, XIMB, TISS, IIFM, DMI, ISDM, APU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डेवलमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट / सोशल वर्क में पीजी मांगी गई है।
माइक्रो एंटरप्राइज प्रमोशन, माइक्रो फाइनेंस, रूरल लाइवलिहुड, सोशल रिसर्च, रूरल मार्केटिंग, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूशन आदि में दो साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा, इंटरव्यू ऑनलाइन होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट www.sidbi.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकता है।
इसे भरकर पासपोर्ट साइज फोटो व सीवी के साथ recruitment@sidbi पर ईमेल करना होगा।
फोटो पर क्रॉस सिग्नेचर मांगी गई है। हाथ से बनाया गया सीवी और एप्लीकेशन फॉर्म अस्वीकार किया जाएगा।

अप्लीकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – click here
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *