रोहतक के बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा ने झुलसती गर्मियों में पैसेंजर्स की प्यास बुझाकर इंसानियत की मिसाल कायम की

जहां बस में चढ़ने के तुरंत बाद यात्री का ध्यान खाली सीट की ओर रहता है, वहीं कंडक्टर का ध्यान उनकी टिकट काटने पर। लेकिन हरियाणा रोडवेज के एक कंडक्टर, सुरेंद्र शर्मा ने इंसानियत की ऐसी मिसाल कायम की है कि नेता से लेकर आईएएस अधिकारी और आम लोग उसे सैल्यूट कर रहे हैं।
 

यात्रियों से पहले एक गिलास पानी पूछते हैं

रोहतक के सुरेंद्र शर्मा हरिणाया रोडवेज में कंडक्टर है। जब कोई यात्री उनकी बस में सवार होता है, तो वह सबसे पहले टिकट के लिए नहीं, बल्कि उससे एक ग्लास पानी के लिए पूछते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कहानी और एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सुरेंद्र हाथ में लोटा लिए यात्रियों के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
 

राज्यसभा सांसद ने कहा सुरेंद्र बस में पानी के कई कैन रखते हैं

हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 5 जून को ट्विटर पर सुरेंद्र शर्मा की फोटो पोस्ट की और बताया- हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर, सुरेंद्र जी की खासियत यह है कि जिस बस में ड्यूटी होती है उसमें पानी के कई कैन रखते हैं। यात्रियों को बस में चढ़ते ही पीने को पानी देकर लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ देते हैं। भाली आनंदपुर, रोहतक के भाई सुरेंद्र शर्मा सब के लिए प्रेरणा हैं।
 

आईएएस अधिकारी ने कहा सुरेंद्र 12 साल से इस रिवाज का पालन कर रहे हैं

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी ट्वीट किया- यह सुरेंद्र शर्मा हैं, जो हरियाणा रोडवेज की बस में कंडक्टर हैं और रोहतक में रहते हैं। जैसे ही कोई यात्री बस में चढ़ता है, तो वह उससे सबसे पहले एक ग्लास पानी के लिए पूछते हैं। 12
साल पहले हरियाणा रोडवेज से जुड़ने के बाद से वह दिल से इस रिवाज का पालन कर रहे हैं ।
 
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *