अगर आप ट्विटर यूजर हैं तो जल्द ही आपको एक नया फीचर मिलेगा। ट्विटर इसे सर्कल फीचर के नाम से इंट्रोड्यूस करेगा। ट्विटर सर्कल फीचर आने के बाद यूजर खुद तय कर पाएंगे कि उनका ट्वीट किसे दिखेगा और किसे नहीं। यह इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड के फीचर की तरह ही काम करेगा। दरअसल ट्विटर का यह फीचर यूजर को एक ग्रुप या सर्कल बनाने का फीचर देता है इससे आपके ट्वीट आपके बनाए गए ग्रुप में ही शो होंगे। यह अभी सभी के लिए नहीं है। ट्विटर का यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर के लिए काम करेगा।
?150 लोग हो पाएंगे सर्कल में शामिल
ट्विटर की टेस्टिंग के अनुसार सर्कल फीचर के आने के बाद इसमें मैक्सिमम 150 लोगों को एड करने की सुविधा होगी। ट्विटर का यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर्स जैसा ही लग रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो आप अपने कुछ खास ट्वीट के लिए फॉलोअर्स को तय कर सकेंगे और उन्हें मैनेज कर सकेंगे। जिसके बाद आपका वह ट्वीट सिर्फ उन्हें ही दिखेगा जिन्हें आप सर्कल में एड करेंगे।
ट्विटर का यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी हो रहा है। इस फीचर की खास बात यह है कि सर्कल में शामिल लोग ही किसी ट्वीट पर रिप्लाई कर पाएंगे या फिर लाइक या री-ट्वीट कर सकेंगे।
कैसे करेंगे ट्विटर के सर्कल फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन करें। अब प्रोफाइल सेक्शन में जाकर कंपोज ट्वीट के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको ऑडिएंस का क्लिक बटन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद न्यू सर्कल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप सर्कल तैयार कर सकते हैं और लोगों को जोड़ सकते हैं। आप सर्कल को एडिट भी कर पाएंगे।
Also Read: Elon Musk has taken over Twitter at one go