![]()
आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। जिसके बाद आप जल्द ही बैंक ATM से बिना कार्ड के पैसा निकाल सकेंगे। RBI ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नियम जारी किया है। यह सुविधा देश के सभी बैंक और ATM मशीनों में लागू होगी।
रिजर्व बैंक ने 19 मई को सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी। आरबीआई ने सभी बैंकों से यह सुविधा जल्द शुरू करने को कहा है। सर्कुलर में RBI की तरफ से कहा गया है कि सभी बैंक, ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAOs) अपने ATM पर इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा दें। इस सुविधा का लाभ UPI के जरिए लिया जा सकेगा।
नए नियम के अनुसार ATM से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा 24×7 पूरे देश में रहेगी। इस सिस्टम के जरिए मोबाइल पिन जनरेट होगा। कैश लेस कैश विड्रॉल सुविधा में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकेगा। यह सुविधा सिर्फ खुद से पैसा निकालने पर ही रहेगी। अभी तक सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं दी गई है। इसमें ट्रांजैक्शन लिमिट5 हजार रुपए है।
• ATM मशीन पर जाकर उस पर विड्रॉल का ऑप्शन चुनें
• इसके बाद ATM की स्क्रीन पर UPI का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
• फिर ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा।
• अपने मोबाइल में उपलब्ध UPI पेमेंट ऐप को खोंले और उससे ये QR कोड को स्कैन कर लें।
• फिर आपको जितना पैसा निकालना है वो भरें।
• अब आप अपना UPI पिन भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
• आपका पैसाATM से विड्रॉल हो जाएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *