GOV JOBS: सेना में अफसर बनने का मौका, 700 से ज्यादा पोस्ट की वैकेंसी, नि:शुल्क आवेदन कर सकती हैं लड़कियां!



सेना में जाने का सपना देखने वाले युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA & NA और CDS परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। साल में दो बार आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। एनडीए के तहत कुल 400 पोस्ट हैं और सीडीएस में 339 पोस्ट भरी जाएगी।

कैंडिडेट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया आयोग के पोर्टल upsconline.nic.in पर शुरू हो चुकी है।

लास्ट डेट

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा-नैवल अकादमी (NDA & NA) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 जून तय की गई है। वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 जून दी गई है। परीक्षा का आयोजन इसी साल सितंबर में किया जाएगा।

क्वलिफिकेशन 

एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, एयर फोर्स और नैवल विंग के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय जरूरी है।

CDS परीक्षा में आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी दूसरे उच्च शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। नौसेना विंग के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन मांगी है। वहीं, एयर फोर्स विंग के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन के साथ 12 वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय होने चाहिए या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

कैंडिडेट को यूपीएससी के अनुसार निर्धारित किए गए तरीके से ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *